
बागपत: महाभारत में पांडवों का जुए में द्रौपदी को हारने की कहानी तो सब जानते हैं, जहां कृष्ण ने उनकी लाज बचाई थी। लेकिन यहां एक बहुत ही घिनौनी घटना में, एक पति ने अपनी पत्नी को जुए में दांव पर लगाकर हार गया और उसकी रक्षा के लिए कोई नहीं आया। उलटे, उस नीच पति के नीच बाप, देवर और बाकी रिश्तेदारों ने मिलकर महिला के साथ गैंगरेप किया। किसी तरह अपनी जान बचाकर महिला अब मदद के लिए पुलिस स्टेशन पहुंची है। यह दिल दहला देने वाली घटना उत्तर प्रदेश के बागपत में हुई है। पीड़िता ने अपने पति दानिश, जेठ शाहिद, जेठानी के पति शौकीन और ससुर यामीन समेत आठ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़िता की शादी पिछले साल 24 अक्टूबर को इस जुआरी परिवार में हुई थी। शादी के शुरू से ही वह शराब और जुए की वजह से पति के हाथों हिंसा झेल रही थी। लेकिन उसकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया, इसलिए वह सब कुछ सहती रही। हाल ही में, उसके पति दानिश ने अपने ही पिता के सामने उसे जुए में दांव पर लगा दिया। बहू को दांव पर लगाने की बात मानकर इस वहशी परिवार ने उसे नोच खाया!
पीड़िता ने पुलिस को बताया - "'जुए में दांव पर लगाने से पहले, मेरा पति पैसों के लिए मुझे दूसरे मर्दों के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था। मैंने मना कर दिया। लेकिन, उसने मुझे जुए में ही दांव पर लगा दिया और हार गया। तब ससुर, देवर समेत 8 लोगों ने मेरे साथ बार-बार रेप किया। मेरा ससुर यामीन कहता था, 'तुम दहेज नहीं लाई, इसलिए तुम्हें हमारी हर बात माननी होगी, हमें खुश रखना होगा,' और ऐसा कहते हुए रेप करता था। यह सब सहन नहीं हुआ तो मैं भागकर शिकायत करने आई हूं!"
महिला ने रोते हुए बताया, “शादी के बाद से ही मुझे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। मेरा पति जुए का आदी था। उन सबने मेरे साथ रेप किया, जिससे मैं गर्भवती हो गई। उन्होंने मेरा गर्भपात करा दिया। जब मैंने उनका साथ नहीं दिया, तो उन्होंने मेरे पैर पर एसिड डाल दिया और मुझे मारने के लिए नदी में फेंक दिया। राहगीरों ने मुझे बचाया। अब मुझ पर केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। बता दें, बागपत के बिनौली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।