कौन है विश्वा डोम? ट्रेनों में यात्रियों को बनाता निशाना, बनारस है उसका अड्डा

Published : Dec 18, 2025, 05:06 PM IST
Banaras GRP police

सार

Banaras News : वाराणसी GRP पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को निशाना बनकर चोर करता है। वह अब तक में 35 से ज्यादा चोरियां कर चुका है।

वाराणसी : राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) द्वारा एक ऐसे साथी चोर को गिरफ्तार किया है। जो बहुत ही कम समय में 35 से ज्यादा ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पैरोल पर जेल से बाहर है, फिर भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। जिसको जीआरपी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। विश्वा ने बताया की वह पिछले 4 सालों में 35 से ज्यादा चोरी की घटनाएं कर चुका है।

वारदात को अंजाम देकर चलती ट्रेन से कूद जाता था

वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन जीआरपी प्रभारी राजल नाजोल ने दो अभिक्त विशाल उर्फ विश्वा (27) पुत्र रतन डोम निवासी नदेसर एवं पवन उर्फ काला (23) पुत्र बैजू को कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 9 से गिरफ्तार किया गया है। विश्वा उर्फ विशाल के ऊपर 35 एवं पवन के ऊपर 8 मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने बताया कि विश्वा पैरोल पर निकला है। चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है जिसके पास से चोरी के एक लाख दो हजार रुपया एवं 4 लाख के ज्वेलरी एवं दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार दोनों अभियुक्त लगातार चलती ट्रेनों में यात्रियों के जेवरात व अन्य कीमती सामान चोरी व छिनैती करते थे। वारदात को अंजाम देने के बाद चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो जाते थे।

विश्वा शातिर किस्म का अपराधी

गिरफ्तार अभियुक्त विशाल उर्फ विश्वा शातिर किस्म का अपराधी है, जो हिस्ट्रीशीटर है और पैरोल पर बाहर आने के बाद फरार चल रहा था। जीआरपी एवं आरपीएफ की संयुक्त टीम ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

माघ मेला 2026: प्रयागराज-संगम जाने वालों को बड़ी राहत, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, भदोही से 336 एक्स्ट्रा बसें
अमेठी को योगी सरकार की बड़ी सौगात, 300 करोड़ का मेडिकल कॉलेज लगभग तैयार