
वाराणसी : राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) द्वारा एक ऐसे साथी चोर को गिरफ्तार किया है। जो बहुत ही कम समय में 35 से ज्यादा ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पैरोल पर जेल से बाहर है, फिर भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। जिसको जीआरपी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। विश्वा ने बताया की वह पिछले 4 सालों में 35 से ज्यादा चोरी की घटनाएं कर चुका है।
वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन जीआरपी प्रभारी राजल नाजोल ने दो अभिक्त विशाल उर्फ विश्वा (27) पुत्र रतन डोम निवासी नदेसर एवं पवन उर्फ काला (23) पुत्र बैजू को कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 9 से गिरफ्तार किया गया है। विश्वा उर्फ विशाल के ऊपर 35 एवं पवन के ऊपर 8 मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने बताया कि विश्वा पैरोल पर निकला है। चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है जिसके पास से चोरी के एक लाख दो हजार रुपया एवं 4 लाख के ज्वेलरी एवं दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार दोनों अभियुक्त लगातार चलती ट्रेनों में यात्रियों के जेवरात व अन्य कीमती सामान चोरी व छिनैती करते थे। वारदात को अंजाम देने के बाद चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो जाते थे।
गिरफ्तार अभियुक्त विशाल उर्फ विश्वा शातिर किस्म का अपराधी है, जो हिस्ट्रीशीटर है और पैरोल पर बाहर आने के बाद फरार चल रहा था। जीआरपी एवं आरपीएफ की संयुक्त टीम ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।