बांदा: नुकीले हथियार से गोदकर की गई पुजारी की हत्या, जानिए क्यों बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी पुलिस

Published : Mar 09, 2023, 02:42 PM IST
banda murder

सार

यूपी के बांदा में बेरहमी से पुजारी की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

बांदा: देहात कोतवाली के ग्राम महोखर में राम जानकी मंदिर के पुजारी की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है। 60 वर्षीय पुजारी शत्रुहन की हत्या रात में सोते समय अज्ञात लोगों के द्वारा नुकीली चीज से गोदकर की गई। सुबह जब उनके परिजन सोकर हुए तो इस मामले की जानकारी लग सकी। मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है और एसपी अभिनंदन ने भी मौके पर जाकर जायजा लिया।

पिता-पुत्र के बीच चल रहा था जमीन को लेकर विवाद

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के दौरान पुजारी मंदिर से सटे अपने नए घर में सो रहे थे। वहीं परिवार के अन्य लोग पास में ही पुराने वाले घर में थे। ग्रामीणों में यह भी चर्चा है कि जमीन को लेकर पिता-पुत्र में विवाद भी चल रहा था। अक्सर उनके बीच कहासुनी भी होती रहती थी। वह मामले को लेकर कोतवाली निरीक्षक मिथिलेश का कहना है कि हत्या किसने की इस बारे में अभी तक कोई जानकारी हासिल नहीं हो सकी है। हालांकि उन्होंने कहा कि जल्द ही इस घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। वहीं मौके पर डॉग स्क्वॉयड और फॉरेंसिक टीम भी पहुंची हुई है। मामले में मृतक के पुत्र विपिन तिवारी से भी पूछताछ की जा रही है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल जारी

इस तरह से पुजारी की निर्ममता से हत्या किए जाने के बाद क्षेत्र में सनसनी मची हुई है। मामले को लेकर पुलिस पड़ताल में लगी हुई है। वहीं इस बीच पड़ोसियों से भी पूछताछ की गई है। घटना को देर रात किस वक्त अंजाम दिया गया है इस बारे में भी अभी तक पता नहीं लग सका है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के बेटे से पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही पुलिस इस मामले का खुलासा करेगी और आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

उमेश पाल हत्याकांड की पड़ताल में खुला बड़ा राज, अतीक की गैंग में शामिल होने के लिए करना पड़ता था यह काम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

महिला क्रिकेट टीम से लेकर 9 देवियों का विकराल रूप, काशी में निकली भव्य शिव बारात
26 करोड़ भक्तों ने किए काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन, ऐतिहासिक है आज का दिन