
Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के प्राचीन लोधेश्वर महादेव मंदिर में गुरुवार रात एक दलित युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित शैलेंद्र प्रताप गौतम ने आरोप लगाया है कि मंदिर में पूजा करते समय पुजारी पक्ष के लोगों में पूजा करने से रोका बल्कि जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर उनके साथ मारपीट भी की। जिसके बाद घायल शैलेंद्र प्रताप को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां फिहलाल उनका इलाज किया जा रहा है।
जिला अस्पताल में भर्ती शैलेंद्र प्रताप गौतम ने आरोप लगाया कि वह लोधेश्वर महादेव मंदिर में पूजा करने गया था। वहां अखिल तिवारी, शुभम तिवारी, आदित्य तिवारी ने मुझे पूजा करने से रोक दिया। उन्होंने कहा कि "तुम चमार समुदाय से हो, तुम इस तरह पूजा नहीं कर सकते।" जब मैंने विरोध किया, तो इन लोगों ने मुझ पर लोटा और घंटी जैसी पूजा सामग्री से हमला कर दिया। मेरे सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं।
घायल शैलेंद्र ने आगे बताया कि मुझे पहले रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से डॉक्टरों ने मुझे बाराबंकी ज़िला अस्पताल रेफर कर दिया। मेरा किसी से कोई पुराना विवाद नहीं था। मुझे सिर्फ़ मेरी जाति के कारण पीटा गया है। घटना के बाद मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। दोनों पक्षों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ें- UP Weather Update: आया सावन झूम के, पहले ही दिन झमाझम बारिश, लेकिन उमस ने उड़ाए होश!
शैलेंद्र ने पुजारी पक्ष पर जातिसूचक टिप्पणी और मारपीट का आरोप लगाया है, वहीं मंदिर के पुजारी आदित्य तिवारी ने कहा कि मेरा बेटा और बहू पूजा कर रहे थे, किसी बात पर विवाद हो गया, हमने थाने में तहरीर भी दी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल पांडे ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है और मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- UP Political Crisis 2025: सपा से निकाले गए विधायक अब विधानसभा से भी बाहर! क्या है पूरा मामला?
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।