बाराबंकी: पहलवानों के गंगा में मेडल बहाने को बृजभूषण शरण सिंह ने बताया इमोशनल ड्रामा, देखें Video

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच भाजपा सांसद ने गंगा में मेडल बहाने को इमोशनल ड्रामा बताया। उन्होंने कहा कि यदि आरोप साबित होते हैं तो वह स्वंय फांसी लगा लेंगे।

बाराबंकी: भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन जारी है। पहलवानों की टीम प्रदर्शन की कड़ी में अपने मेडल गंगा में बहाने के लिए भी पहुंची। हालांकि पहलवानों के इस कदम पर भाजपा सांसद की ओर से चुटकी भी ली गई। वह बुधवार को यूपी के बाराबंकी पहुंचे हुए थे। यहां उन्होंने गंगा में मेडल बहाने को इमोशनल ड्रामा बताया। 

सांसद बृजभूषण शरण सिंह की ओर से कहा गया कि यदि उनके खिलाफ एक भी आरोप साबित होता है तो वह स्वंय फांसी लगा लेंगे। उन्होंने कहा कि चार माह हो गए हैं लेकिन मैं आज भी अपनी बात पर कायम हूं। मुझ पर आरोप लगाने वालों गंगा में मेडल बहाने से बृजभूषण को फांसी नहीं मिलेगी। अगर तुम्हारे पास सबूत हैं तो जाकर पुलिस या अदालत को दो। अगर अदालत मुझे फांसी देगी तो मुझे स्वीकार होगा। 

01:16महाकुंभ 2025: ड्रोन शो का नजारा देख मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु, महाकुंभ में अनोखा अनुभव03:09महाकुंभ 2025: महासंगम यात्रा का संगम से शुभारंभ, 2 हजार किलोमीटर की होगी यात्रा04:01महाकुंभ 2025: केंद्र सरकार फेल, अब संत समाज दिलाएगा किसानों को उनकी फसलों का सही दाम02:52महाकुंभ और योगी सरकार की व्यवस्था पर प्रयागराज के युवाओं की मुहर- देखें क्या सोचता है यहां का यूथ02:496 लाख का दुर्लभ शंख महाकुंभ में बना चर्चा का विषय, जानिए इसकी रहस्यमयी कहानी!01:57महाकुंभ 2025 में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सुनी मोरारी बापू की कथा, प्रभु राम की भक्ति में दिखी लीन03:16महाकुंभ 2025: यति नरसिंहानंद सरस्वती का जोरदार भाषण, आखिर क्यों जताई चिंता01:44अंतिम विदाई ने रुला दिया: इंस्पेक्टर सुनील को ADG-SSP ने दिया कंधा03:47'हमसे न पूछिए...' महाकुंभ पर हुआ सवाल तो योगी के मंत्री ने अखिलेश यादव को सुना डाला01:06महाकुंभ 2025: साध्वी ऋतंभरा की राम कथा में उमड़ी भीड़