किश्तों में रिश्वत: बरेली के अधिकारी का उजागर हुआ अनोखा कारनामा

उत्तर प्रदेश के बरेली में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के एक अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। मदरसा ट्रांसफर की फाइल आगे बढ़ाने के लिए 1 लाख रुपये की मांग करने वाले अधिकारी ने किश्तों में भुगतान का सुझाव दिया था। जानें पूरा मामला।

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक अजीबोगरीब रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है, जिसमें अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के वरिष्ठ सहायक मोहम्मद आसिफ ने एक मदरसे को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ट्रांसफर करने की फाइल को आगे बढ़ाने के लिए ₹1 लाख की रिश्वत मांगी। यह मामला तब और दिलचस्प हो गया जब अधिकारी ने पीड़ित को किस्तों में रिश्वत देने का ऑप्शन भी दे दिया।

छह महीने से लटका रखा था फाइल

सूत्रों के अनुसार अधिकारी ने छह महीने तक फाइल को रोके रखा, जिससे परेशान होकर पीड़ित आरिश ने आखिरकार रिश्वत देने का फैसला कर लिया। जब पीड़ित ने एक बार में ₹1 लाख का भुगतान करने में असमर्थता जताई, तो अधिकारी - वरिष्ठ सहायक वक्फ, मोहम्मद आसिफ ने सुझाव दिया कि वह इसे किश्तों में चुका सकता है। पहली किस्त 18,000 रुपये तय की गई, लेकिन आरिश ने यह जानकारी सतर्कता विभाग को दे दी।

Latest Videos

रिश्वत की पहली किश्त पकड़ते ही विजिलेंस टीम ने दबोचा

पीड़ित ने इस मामले की शिकायत सतर्कता विभाग से कर दी। विजिलेंस टीम ने बरेली के विकास भवन में अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में ट्रैप लगाकर अधिकारी को पकड़ने की योजना बनाई। जैसे ही मोहम्मद आसिफ ने रिश्वत की पहली किस्त के रूप में ₹18,000 पकड़ा, सतर्कता विभाग ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

छात्र को किस्तों में रिश्वत देने का दिया था सुझाव

मोहम्मद आसिफ ने मदरसा मंजूरिया अख्तरुल उलूम के छात्र आरिश से 1 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित बरेली के थाना बहेड़ी का रहने वाला है। जब आसिफ ने किस्तों में भुगतान करने का सुझाव दिया तो पीड़ित ने सतर्कता विभाग से शिकायत की। विजिलेंस टीम ने जांच शुरू की और बरेली के विकास भवन स्थित अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में अधिकारी को ट्रैप करने की योजना बनाई गई। जैसे ही आरोपी अधिकारी ने शिकायतकर्ता से रिश्वत की पहली किस्त ली, सतर्कता टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

 

ये भी पढ़ें…

द्वारपूजा से पहले मातमी चीत्कार: ड्राइवर की चूक...और मौत की नींद सो गए 3 बाराती

योगी सरकार का जनजातियों के उत्थान का मिशन: क्या है 'धरती आबा' अभियान का रहस्य?

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग