
बरेली। थाना कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन इलाके में गुरुवार की रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां के गायत्री पीजी में रहने वाले 50 वर्षीय लेखपाल अजय वीर सिंह बिस्तर पर जलकर मौत के शिकार हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब पड़ोसियों ने धुआं और जलने की महक महसूस की और उनके कमरे में जाकर देखा, जहां वे बिस्तर पर जलते हुए पाए गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें : मंत्र पढ़कर बीमारी छूमंतर! यूट्यूब-फोन पर भी इलाज कर देते हैं ये चमत्कारी बाबा!
कोतवाली प्रभारी अमित पांडे ने बताया कि अजय वीर सिंह, जो कि उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के टांडा मैदासपुर के निवासी थे, तहसील बहेडी में लेखपाल के पद पर कार्यरत थे। वे सिविल लाइन स्थित गायत्री पीजी में किराए पर अकेले रहते थे। घटनास्थल पर पहुंचे पड़ोसियों ने बताया कि अजय वीर सिंह अत्यधिक शराब और स्मोकिंग के आदी थे।
पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार यह घटना बिस्तर पर बीड़ी जलाने से लगी आग के कारण हो सकती है। मृतक की लाश के पास बीड़ी के टुकड़े पाए गए हैं, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि आग बीड़ी से लगी। पुलिस ने इस मामले में परिजनों को सूचना दे दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : शादीशुदा महिलाओं को हो गया प्यार! आपस में रच ली शादी! पढ़िए अनोखी प्रेम कहानी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।