शादी के झूठे वादों में जिंदगी हुई बर्बाद, आरोपी ने 2 सालों तक किया घिनौना काम

Published : Aug 15, 2024, 06:24 PM IST
bareilly rape case

सार

 यूपी के बरेली से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां एक लड़की अपने झूठे प्यार में फंसाकर विवाहित युवक ने पिछले 2 सालों तक संबंध बनाए। जब उसके सच्चाई का पता चला तो आरोपी ने लड़की के साथ गलत काम कर दिया।

बरेली रेप केस। इस समय देश एक तरफ कोलकत्ता रेप केस से दहला हुआ है। उधर दूसरी तरफ अन्य राज्यों से दुष्कर्म की खबरें आ रही है। ताजा मामला यूपी के बरेली में स्थित शाहजहांपुर खुदागंज के एक गांव की हैं। जहां एक युवक ने फरीदपुर के इंस्टीट्यूट में जीएनएम की छात्रा के साथ लगातार 2 सालों से शादी का झांसा देकर गलत काम कर रहा था। हैरानी की बात ये है कि आरोपी ने खुद को सिंगल बताया, जबकि वो पहले से शादी-शुदा था। हालांकि, जब ये बात परिजनों को मालूम पड़ी तो पीड़िता के पिता ने पुलिस थाने में जाकर मुकदमा दर्ज करवाया।

रिपोर्ट के मुताबिक छात्रा ने बताया कि कल्यानपुर गांव का रहने वाले मोहित शर्मा से उसे 2 साल पहले प्यार हो गया था। वो उस वक्त नाबालिग थी। पड़ोसी गांव के होने के चलते आए दिन एक-दूसरे से मुलाकात होते रहती थी। हालांकि, आरोपी ने एक बार भी इस बात की भनक नहीं लगने दी कि वो पहले से शादी-शुदा है। इस दौरान वो लगातार युवती के साथ संबंध बनाता रहा। लेकिन झूठ की इमारत ज्यादा दिन नहीं टिकी और एक दिन पीड़िता को खबर मिल गई की प्रेमी पहले से विवाहित है और 2 बच्चों का बाप है।

इंस्टीट्यूट जाने के क्रम में किया कांड

छात्रा बीते बुधवार को इंस्टीट्यूट जा रही थी। तभी आरोपी ने रास्ते में रोककर बाइक पर बैठा कर ले गया। उसके बाद साठा पुलिया के पास दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। बाद में छोड़कर भाग निकाला। परिजनों को जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को खबर की। जांच पड़ताल के दौरान मोहित को एक रेस्टोरेंट से गिरफ्तार कर लिया गया। मामले पर इंस्पेक्टर रामसेवक ने बताया-"आरोपी से पूछताछ की जा रही है। हम उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे।"

ये भी पढ़ें: इकलौते बेटे को गेम खेलने से मना करना मां को पड़ा भारी, दे गया जिंदगी भर का गम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ