डेढ़ लाख का कर्जा हुआ 6 लाख, किस्त के पैसे नहीं जुटा पाया परिवार तो चुना खौफनाक रास्ता, एक साथ उठीं 3 अर्थियां

Published : Jun 27, 2025, 09:12 AM IST
A shocking suicide pact shakes Bijnor

सार

Mass suicide in UP: सवा लाख के कर्ज ने छीनी तीन ज़िंदगियां, यूपी के बिजनौर में पिता, मां और दो बेटियों ने निगला ज़हर, एक साथ जलीं तीन चिताएं… बढ़ते ब्याज, वसूली के डर और सामाजिक दबाव ने खत्म कर दी जीने की चाह।

Loan Trap Horror in UP: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के टंढेरा गांव में कर्ज के जाल में फंसे एक गरीब परिवार की दर्दनाक सामूहिक आत्महत्या की घटना सामने आई है। बेटी की शादी के लिए लिया गया सवा लाख का कर्ज जब ब्याज समेत छह लाख रुपये में बदल गया, तो परिवार ने जीवन से हार मान ली। पत्नी और दो बेटियों की मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर हालत में अस्पताल में जिंदगी से जूझ रहा है। यह कहानी सिर्फ एक परिवार की नहीं, बल्कि उन हज़ारों गरीबों की सच्चाई है जो साहूकारों और फाइनेंस कंपनियों की शोषणकारी व्यवस्था में फंसे हैं।

शादी के लिए लिया कर्ज बना जीवन का बोझ

चार साल पहले पुखराज नामक मजदूर ने अपनी बेटी की शादी के लिए पत्नी और बेटे के साथ मिलकर सवा लाख रुपये का कर्ज साहूकारों व फाइनेंस कंपनियों से लिया था। वह कर्ज धीरे-धीरे ब्याज के जाल में फंसता चला गया और आज बढ़कर करीब छह लाख रुपये हो गया था।

 

 

मूलधन का तीन गुना हो गया था ब्याज

ब्याज की रकम इतनी बढ़ चुकी थी कि पुखराज जैसे गरीब भट्ठा मजदूर के लिए उसे चुकाना नामुमकिन हो गया। महीने की 25 तारीख को अगली किस्त देनी थी, लेकिन जब पैसों का इंतजाम नहीं हुआ, तो परिवार ने आत्मघात जैसा खौफनाक कदम उठाया।

सुबह-सुबह जहरीला फैसला, तीन चिताएं और टूटी उम्मीद

गुरुवार सुबह करीब 8 बजे पुखराज, उसकी पत्नी रमेशिया (50), बेटी अनीता उर्फ नीतू (21) और शीतू (18) ने जहर खा लिया। जहर का असर होते ही सभी झोपड़ी से बाहर दौड़े और बेहोश होकर गिर पड़े। गांव के प्रधान रईस अहमद ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। चारों को पहले नूरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर बिजनौर जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां रमेशिया और अनीता की मौत हो गई। शीतू को मेरठ रेफर किया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुखराज की हालत अब भी बेहद नाजुक बनी हुई है।

परिवार में कलह और मानसिक दबाव भी बना वजह

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि कर्ज वसूली का दबाव और किस्त चुकाने में असमर्थता की वजह से पुखराज का अपने बेटे सचिन से भी अक्सर झगड़ा होता था। परिवार आर्थिक और मानसिक तनाव से टूट चुका था।

प्रशासन ने बनाई जांच कमेटी, होगी गहराई से जांच

बिजनौर की जिलाधिकारी जसजीत कौर और एसपी अभिषेक झा ने इस आत्महत्या की गंभीरता को देखते हुए मामले की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं। एसपी झा ने कहा, "कर्ज देने वालों की पहचान की जा रही है। यह देखा जा रहा है कि कहीं वसूली के नाम पर परिवार को प्रताड़ित तो नहीं किया गया।" डीएम ने भी कहा, "कर्ज देने वाले कौन थे, किन शर्तों पर कर्ज दिया गया और किन परिस्थितियों में परिवार ने इतना बड़ा कदम उठाया — इन सभी बिंदुओं पर जांच की जाएगी।"

कर्ज के जाल में फंसी जिंदगियों के सवाल

यह घटना सिर्फ एक आत्महत्या नहीं, बल्कि साहूकारी शोषण और प्रशासनिक व्यवस्था की चूक का दर्दनाक उदाहरण है। पुखराज और उसके परिवार की यह त्रासदी बताती है कि कर्ज केवल आर्थिक बोझ नहीं होता, यह एक मानसिक जहर है जो परिवारों को अंदर तक तोड़ देता है। क्या अगला पुखराज बच पाएगा? या फिर ब्याज की आग में हर साल जलती रहेंगी गरीबों की ज़िंदगियां?

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ