तीन बच्चों को छोड़ प्रेमी संग भागी महिला, वीडियो बना बोली-"अब मोदी सरकार चल रही है!"

woman elopes with lover: बिजनौर में एक विवाहिता तीन बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग फरार, सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर पति को दी चेतावनी और अपने फैसले को बताया मजबूरी। पति ने लगाया तीन लाख रुपये और जेवर लेकर भागने का आरोप।

Bijnor Women Run Away With Lover: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के बढ़ापुर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक विवाहिता अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई, वह अपने तीन बच्चों को भी छोड़ गई। इतना ही नहीं, उसने सोशल मीडिया पर तीन वीडियो जारी कर अपने पति को चेतावनी दी और अपने फैसले को मजबूरी बताया।

महिला का कहना है कि उसने अपने प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है और अब वह अपनी नई जिंदगी में खुश है। वहीं, महिला के पति ने आरोप लगाया है कि वह तीन लाख रुपये नगद और छह तोला सोना लेकर भागी है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है।

Latest Videos

वीडियो में विवाहिता ने क्या कहा?

महिला ने अपने वीडियो में साफ कहा कि उसका पीछा करना बेकार है। उसने अपने पति को सीधी चेतावनी देते हुए कहा: "तुम अपना पैसा और टाइम बर्बाद करोगे। इससे अच्छा है कि अपनी जिंदगी सुकून से जियो और मुझे भी जीने दो। अगर ज्यादा परेशान करोगे तो बिना पैसे लगाए भी तुम्हारे खिलाफ केस ठोक दूंगी। अब मोदी सरकार चल रही है, मैं छोटी नहीं हूं, मैंने सोच-समझकर फैसला किया है।"

यह भी पढ़ें: यूपी में सड़क हादसे: योगी सरकार का एक्शन प्लान, क्या होगा असर?

पति पर गंभीर आरोप, शादी छोड़ने की बताई वजह

महिला ने अपने पति पर प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए कहा: “जो साथ निभाने का वादा किया था, वही कहता था कि कपड़े उतारकर मारूंगा, थूक चटवाऊंगा। ऐसी बातें मैं बर्दाश्त नहीं कर सकती थी, इसलिए अपने प्रेमी के साथ चली गई। अब तुम मेरा पीछा मत करो, वरना तुम्हें भारी पड़ेगा। यह मेरी मर्जी और मेरी जिंदगी है।”

महिला ने यह भी कहा कि वह अपने प्रेमी के साथ बेहद खुश है और अब उसे सम्मान की जिंदगी मिल रही है। उसने कहा कि जब भी वह अपने ससुराल या मायके जाती थी, उसे ताने सुनने पड़ते थे।

मायके वालों से भी की अपील

अपने तीसरे वीडियो में महिला ने अपने मायके वालों से अपील की: "मेरे प्रेमी के घरवालों को परेशान मत करो, मैं अपनी मर्जी से आई हूं। जब मेरा पति मुझे मारता था, गाली देता था, तब आप सब कहां थे? अब वह झूठ बोल रहा है कि मैं 20 लाख रुपये लेकर भागी हूं, जबकि मैं सिर्फ 10,000 रुपये लेकर आई हूं। अगर उसके पास 20 लाख होते तो वह सऊदी में क्यों रहता?"

बढ़ापुर थाना पुलिस के मुताबिक, 18 फरवरी को महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। अब जब सोशल मीडिया पर महिला के वीडियो सामने आए हैं, तो पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना ने समाज में रिश्तों की जटिलता और पारिवारिक विवादों को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।

यह भी पढ़ें: Viral Video: मार खाने के बाद काले कपड़े पहन कर IIT बाबा ने किया तांडव डांस, लोग बोले- हे मूर्ख अपनी…

Share this article
click me!

Latest Videos

Barood Ki Holi:Udaipur की दिवाली वाली होली, 500 साल पुरानी है परंपरा, आतिशबाजी कर देगी हैरान
Arvind Kejriwal अपनी पत्नी और CM Bhagwant Mann संग पहुंचे गोल्डन टेंपल, क्या कुछ कहा सुनिए?
सीएम Rekha Gupta और Parvesh Verma ने की सुनहरी पुल ड्रेन पर चल रहे काम की समीक्षा
Sambhal में होली के गीतों पर जमकर झूमे CO अनुज चौधरी, जमकर किया डांस
परिवार के साथ Ayodhya पहुंचे पूर्व Cricketer VVS Laxman, Saryu Ghat पर की आरती