कुत्ता काट ले तो इगनोर न करें, सात साल के मासूम के साथ जो हुआ वह रोंगटे खड़े कर देगा

यूपी के सात साल के मासूम के साथ जो हुआ रोंगटे खडे़ कर देने वाला है। मासूम को कुत्ते ने काटा तो परिजनों ने ही घर में कोई दवा खिला दी। कुछ दिन बाद मासूम पर कुत्ता काटने का असर दिखने लगा। बालक कुत्ते की तरह व्यवहार करने लगा और फिर दम तोड़ दिया। 

फिरोजाबाद। अगर कभी कुत्ता काट ले तो गलती से भी इगनोर न करें। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में 7 साल के मासूम के साथ जो हुआ वह सभी पैरेंट्स को चिंता में डाल देने वाला है। मासूम को कुछ दिन पहले कुत्ता काट लिया था लेकिन पैरेंट्स ने उसे एंटी रेबीज इंजेक्शन नहीं लगवाया था। ऐसे में 29 फरवरी से बच्चा कुत्ते जैसा व्यवहार करने लगा। आखिरकार उसकी सांसें थम गईं। ये घटना एक चेतावनी भी है कि यदि कभी कुत्ता या कोई भी अन्य जानवर या किसी तरह का जीव-जंतु काटे तो डॉक्टर से संपर्क जरूर करें। 

डॉक्टर के पास जानें में देर न करें
सात साल के मासूम में कुत्ते जैसी हरकतें देखने पर परेशान परिजन जब डॉक्टर के पास गए और पूरी घटना बताई तो वह भी हैरान रह गए। बाद में एंटी रैबीज इंजेक्शन नहीं लगवाने की बात पता चली तो उन्होंने बीमारी का यही कारण बताया। डॉक्टर ने मासूम को रेबीज का शिकार बताया और अन्य घर वालों को उससे सतर्क रहने को भी कहा।

Latest Videos

कभी-खभी कुत्ते जैसे भौंकने लगता, पानी देखकर डरने लगा था 
जिले के थाना खैरगढ़ क्षेत्र में ग्राम हाथवंत के रहने वाले मुन्नेश कुमार के 7 साल के बेटे सचिन को कुछ दिन पहले कुत्ते ने काट लिया था। परिजनों ने इंजेक्शन लगवाने के बजाए उसे कोई दवा खिला दी थी। सचिन की तबीयत 29 तारीख को अचानक बिगड़ गई। वह मुंह से कुत्ते जैसी आवाज निकलने लगा। उसका व्यवहार भी बदल गया। पानी देखकर भी वह डरने लगा था। परिवार वाले उसे अस्पताल ले गए तो डॉक्टर ने जांच के बाद बच्चे में रेबीज इन्फेक्शन फैलने की बात बताई। कुछ ही घंटों बाद सचिन धीरे-धीरे सुस्त पड़ता गया और उसकी मौत हो गई। 

पढ़ें हाईकोर्ट का बड़ा ऑर्डर: कुत्ते ने काटा तो पीड़ित को दांत के हर निशान के लिए मिलेंगे Rs.10,000

करीब तीन माह पहले काटा था कुत्ते ने 
घर वालों ने बताया कि सचिन दयाराम बघेल विद्यालय हाथवंत में पढ़ता था। तीन महीने पहले घर के पास खेलते वक्त उसे आवारा कुत्ते ने काट लिया था। इस दौरान परिजनों ने उसे कुत्ता काटने की दवा खिला दी थी। 29 फरवरी की रात को सचिन पर कुत्ता काटने के असर दिखने लगा। लाख कोशिश के बाद भी उसकी जान नहीं बच सकी 

इन बातों का रखें ध्यान

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल