उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक शर्मनाक घटना सामने आई है जहां, एक 60 वर्षीय दलित महिला को बेरहमी से डंडे से पीटा और गालियां दीं। उसका कसूर इतना था कि उसकी बकरी आरोपी के खेत में घुस गई थी।
बुलंदशहर. देशभर से आए दिन दलित महिलाओं के साथ शोषण की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। लेकिन कानून और सरकार कोई खास कदम नहीं उठा पा रही है। अब उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक चौंकाने वाली घटना आई है, जहां, एक 60 वर्षीय दलित महिला को बेरहमी से डंडे से पीटा और गालियां दीं। उसका कसूर इतना था कि उसकी बकरी आरोपी के खेत में घुस गई थी।
शर्मनाक मामला वायरल होने के बाद मचा हड़कंप
दरअसल, पिटाई का यह शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया है। अब जना ने पीड़ित के लिए न्याय की मांग की जा रही है। वहीं मामला वायरल हो जाने के बाद स्थानीय पुलिस के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला दर्ज किया है और अपराधी के खिलाफ त्वरित कार्रवाई का वादा किया है।
दलितों पर हिंसा की घटनाएं नहीं थम रहीं...
बता दें कि इस घटना ने जातिगत भेदवाव को बताया है कि आज भी डिजिटल इंडिया में इस तरह की शर्मनाक घटनाएं सामने आ रही हैं। कैसे छोटे-छोटे गांव से लेकर बड़े-बड़े शहरों तक दलितों के साथ हिंसा की जा रही है। कहीं दलित दूल्हे पर अपनी बारात में घोड़े पर चढ़ने पर रोक दिया जाता है तो कहीं पर दलितों को खेत में घुसने या फसल छूने पर बुरी तरह पीटा जाता है।