अब लखनऊ से वाराणसी झटपट पहुंचाएगी बुलेट ट्रेन, अयोध्या भी कुछ मिनटों का सफर!

Published : Dec 21, 2025, 07:16 PM IST

Bullet Train In UP: यूपी में बुलेट ट्रेन की तैयारी तेज हो गई है। विजन 2047 के तहत लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी और प्रयागराज को हाई स्पीड रेल से जोड़ने की योजना बनाई गई है। इससे धार्मिक पर्यटन, यात्रा सुविधा और प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर को नई रफ्तार मिलेगी।

PREV
16
लखनऊ से काशी तक बुलेट रफ्तार, श्रद्धालुओं और पर्यटकों को मिलेगी नई उड़ान

उत्तर प्रदेश अब आस्था और आधुनिकता के संगम की ओर एक और बड़ा कदम बढ़ाने जा रहा है। विजन–2047 के तहत राज्य सरकार ने लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी और प्रयागराज को हाई स्पीड बुलेट ट्रेन से जोड़ने की महत्वाकांक्षी योजना तैयार की है। इसका मकसद धार्मिक और पर्यटन यात्राओं को तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाना है। यह प्रस्ताव आवास विभाग ने तैयार किया है, जिसे जल्द ही केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।

26
दो प्रमुख रूट पर चलेगी बुलेट ट्रेन

प्रस्ताव के मुताबिक बुलेट ट्रेन दो मुख्य कॉरिडोर पर संचालित की जाएगी। पहला रूट दिल्ली–लखनऊ–प्रयागराज–वाराणसी का होगा, जबकि दूसरा रूट लखनऊ–अयोध्या तक प्रस्तावित है। इन दोनों रूटों को मिलाकर लगभग 1000 किलोमीटर लंबा हाई स्पीड नेटवर्क विकसित किया जाएगा, जिसे चरणबद्ध तरीके से पूरा करने की योजना है।

36
धार्मिक शहरों तक पहुंचेगी तेज रफ्तार

अयोध्या में श्रीराम मंदिर, वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और प्रयागराज में महाकुंभ के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हुई है। बुलेट ट्रेन के शुरू होने से इन शहरों तक पहुंचने में लगने वाला समय काफी कम हो जाएगा। इससे देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बड़ी सुविधा मिलेगी और धार्मिक पर्यटन को नई गति मिलेगी।

46
मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के सहयोग से होगा काम

इस हाई स्पीड परियोजना को लागू करने के लिए आवास विभाग, मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के सहयोग से काम करेगा। फिलहाल इन शहरों तक पहुंचने के लिए हवाई यात्रा, सामान्य ट्रेन और बस ही प्रमुख विकल्प हैं, जिनमें घंटों का समय लग जाता है। बुलेट ट्रेन सेवा शुरू होने से प्रदेश की परिवहन व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव आने की उम्मीद है।

56
1500 किलोमीटर में फैलेगा नमो भारत RRTS नेटवर्क

बुलेट ट्रेन के साथ-साथ सरकार करीब 1500 किलोमीटर क्षेत्र में ‘नमो भारत’ क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) शुरू करने की योजना भी बना रही है। इसके तहत मेरठ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, जेवर, मिर्जापुर और वाराणसी जैसे शहरों को तेज और बेहतर क्षेत्रीय परिवहन सुविधा से जोड़ा जाएगा।

66
इंफ्रास्ट्रक्चर, निवेश और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

हाई स्पीड रेल और आरआरटीएस परियोजनाओं से उत्तर प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास को नई रफ्तार मिलेगी। होटल, मॉल, बाजार और आधुनिक सुविधाओं का विस्तार होगा। इसके साथ ही निवेश बढ़ेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। सरकार का लक्ष्य है कि उत्तर प्रदेश धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ आधुनिक परिवहन नेटवर्क में भी देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो।

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories