12 साल छोटे भतीजे के प्यार में पागल हुई चाची, बच्चों को लेकर घर से भागी

Published : Jun 21, 2025, 02:42 PM IST
chachi bhatija love story up woman elopes with nephew aligarh viral news

सार

Aligarh viral news: अलीगढ़ में एक 34 वर्षीय महिला अपने 22 वर्षीय भतीजे के साथ फरार हो गई। तीन बच्चों की मां का यह कदम गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। पति ने बच्चों की कस्टडी की मांग की है।

Chachi-Bhatija Love Story: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सामाजिक मर्यादाओं और पारिवारिक रिश्तों को झकझोर दिया है। हरदुआगंज क्षेत्र के एक गांव में एक 34 वर्षीय विवाहित महिला, जो तीन बच्चों की मां है, अपने 22 वर्षीय भतीजे के साथ भाग गई। यह युवक उसका जेठ का बेटा है, जो उम्र में 12 साल छोटा है।

भतीजे से चला तीन साल से प्रेम प्रसंग

महिला के पति जयराम के अनुसार, उनकी शादी वर्ष 2013 में हुई थी और तीन संतानें हैं। उन्होंने बताया कि करीब तीन साल पहले उनकी पत्नी का उनके ही भतीजे से प्रेम संबंध शुरू हुआ। इस प्रेम संबंध की भनक लगने के बावजूद महिला ने अपने फैसले को बदला नहीं।

23 मई को महिला मायके जाने का बहाना बनाकर अपने साले के साथ चली गई। लेकिन 29 मई को वह दो बच्चों को लेकर भतीजे के साथ फरार हो गई। इस घटना के बाद पति ने एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन थाना क्षेत्रों की सीमा का बहाना बनाकर उसे इधर-उधर भेजा गया।

यह भी पढ़ें: गरीबी को हराकर बना IAS: किसान के बेटे की कहानी सुनकर रौंगटे खड़े हो जाएंगे

पति की गुहार: बच्चों की कस्टडी चाहिए, पत्नी को माफ कर सकता हूं

जयराम ने बाल कल्याण समिति को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि उसकी पत्नी को भगाने में उसके साले और साली का हाथ है। उसने कहा कि यदि पत्नी वापस आना चाहे तो वह उसे स्वीकार कर लेगा, लेकिन बच्चों की कस्टडी केवल उसे ही चाहिए, क्योंकि बच्चों की सुरक्षा उसके लिए सर्वोपरि है।

पीड़ित पति ने शिकायत की कि उसे हरदुआगंज और महुआखेड़ा थानों के बीच दौड़ाया गया। किसी ने स्पष्ट कार्रवाई नहीं की। मामला किस थाने का है, यह तय करने में ही प्रशासन उलझा रहा।

गांव में फैली सनसनी, लोग कर रहे आलोचना

इस प्रेम कहानी ने गांव में सनसनी फैला दी है। लोग इस मामले को लेकर चौपालों और बाजारों में चर्चा कर रहे हैं और रिश्तों की मर्यादा टूटने पर चिंता जता रहे हैं।

हालांकि दोनों ही पक्ष बालिग हैं, लेकिन महिला के तीन बच्चे हैं और पति का कहना है कि बच्चों की देखरेख की जिम्मेदारी वह खुद लेना चाहता है। अब यह मामला केवल पारिवारिक नहीं, बल्कि कानूनी विवाद का भी रूप ले चुका है।

यह भी पढ़ें: UP Green City Ranking: बदल जाएगा UP का चेहरा? जानिए क्या है योगी सरकार की ग्रीन सिटी प्लानिंग

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा एक्शन: प्रदेशभर में अवैध कोडीन सिरप और नॉरकोटिक दवाओं पर सख्त अभियान
UP बना स्टार्टअप हब: योगी सरकार में इनक्यूबेशन नेटवर्क का बड़ा विस्तार