बच्चों के बीच हुए झगड़े के दौरान एक बच्चा घर जाकर अपनी माँ को बुला लाया। फिर शुरू हुआ मारपीट का दौर।
नोएडा: अपार्टमेंट के सामने दो बच्चों के बीच हुए झगड़े ने तूल पकड़ लिया जब उनकी माँएं भी इसमें कूद पड़ीं और जमकर मारपीट हुई। यह घटना ग्रेटर नोएडा की है। देखने वालों और वीडियो बनाने वालों को भी मार पड़ी। पुलिस ने कार्रवाई करने की बात कही है।
बच्चों के बीच हुई लड़ाई के बाद एक बच्चा अपनी माँ को बुला लाया। घर से बाहर आई माँ ने अपने बेटे से लड़ने वाले छह साल के बच्चे को मारा। जोरदार थप्पड़ से बच्चे के गाल पर निशान पड़ गए। इसके बाद पीड़ित बच्चे की माँ और आसपास के घरों की कुछ महिलाएं भी बाहर आ गईं। सभी ने मिलकर पहले वाली महिला से सवाल-जवाब किए। इसी बीच महिला ने बच्चे को फिर से मारने की धमकी दी।
बच्चे को देखते ही मारने की धमकी देती महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बच्चे को क्यों मारा, यह पूछती हुईं अन्य महिलाओं की आवाज भी वीडियो में सुनाई दे रही है। आखिर में वीडियो बनाने वाली महिला को भी मार पड़ी और उसका फोन जमीन पर गिर गया।
एक और वीडियो में यही महिला वीडियो बनाने वाले व्यक्ति से बदतमीजी से बात करती दिख रही है। इस दौरान अन्य महिलाएं बीच-बचाव करके उसे रोकती हैं। उधर, पीड़ित बच्चे के पिता ने महिला के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सेंट्रल नोएडा के डीसीपी ने वीडियो पर जवाब देते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है।