
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार सुबह गोरखनाथ मंदिर के बैठक कक्ष में मतदाता सूची के एसआईआर यानी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन प्रक्रिया का फॉर्म भरकर पूरा किया। वे गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के झूलेलाल मंदिर के पास स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय के मतदान केंद्र के बूथ संख्या 223 में पंजीकृत मतदाता हैं।
भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची को ज्यादा सटीक, अद्यतन और पारदर्शी बनाने के लिए SIR अभियान शुरू किया है। यह प्रक्रिया 28 अक्टूबर 2025 से 7 फरवरी 2026 तक चलेगी। उत्तर प्रदेश सहित देश के 12 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश इसमें शामिल हैं।
गोरखपुर में SIR प्रक्रिया के तहत बीएलओ गोरखनाथ मंदिर पहुंचे और मुख्यमंत्री को फॉर्म उपलब्ध कराया। मुख्यमंत्री ने फॉर्म भरकर उन्हें सौंप दिया। यह कदम बताता है कि मतदाता सूची को अपडेट रखना केवल सरकारी प्रक्रिया नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है।
SIR का उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध और सटीक करना है, ताकि हर Eligible नागरिक अपने मताधिकार का सही इस्तेमाल कर सके। मुख्यमंत्री की सहभागिता जनता को यह संदेश देती है कि मतदाता सूची में अपना नाम सही रखना लोकतंत्र को मजबूत करता है और नागरिक सहभागिता बढ़ाता है।
इस दौरान जिलाधिकारी दीपक मीणा, तहसीलदार सदर ज्ञान प्रताप सिंह, भाजपा महानगर संयोजक राजेश गुप्ता, नगर निगम बोर्ड के उपसभापति व पार्षद पवन त्रिपाठी और जीडीए बोर्ड सदस्य दुर्गेश बजाज भी मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।