जनता दर्शन में CM योगी के सख्त एक्शन के निर्देश: फर्जी एजेंटों से पैसा वापस दिलाएं, पीड़ितों को तुरंत राहत दें

Published : Dec 20, 2025, 11:04 AM IST
CM Yogi Adityanath Janta Darshan foreign job fraud action

सार

जनता दर्शन में सीएम योगी ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले एजेंटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने पीड़ितों का पूरा पैसा वापस दिलाने, पुलिस मामलों में लापरवाही न बरतने और इलाज के लिए विवेकाधीन कोष से मदद का भरोसा दिलाया।

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एजेंटों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। ऐसे एजेंटों से पीड़ितों का पूरा पैसा वापस कराया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि फर्जी एजेंटों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कानूनी कदम उठाए जाएं।

जनता दर्शन में ठंड के बीच सुनीं लोगों की समस्याएं

शनिवार सुबह कड़ाके की ठंड के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने करीब 250 लोगों से सीधे मुलाकात की और सभी को भरोसा दिलाया कि किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है, हर समस्या का समाधान कराया जाएगा।

विदेश भेजने के नाम पर ठगी का मामला सामने आने पर तुरंत निर्देश

जनता दर्शन में आई एक महिला ने मुख्यमंत्री को बताया कि उसके परिवार के एक सदस्य को विदेश भेजने के नाम पर एजेंट ने ठगी कर ली है। इस पर मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को संबंधित एजेंट के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और पीड़ित का पैसा वापस दिलाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने महिला को समझाया कि विदेश जाने के लिए गलत एजेंटों के झांसे में नहीं आना चाहिए, क्योंकि अवैध तरीके से जाने पर लोगों को विदेशों में जेल तक जाना पड़ सकता है।

पुलिस से जुड़े मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

जनता दर्शन में आए पुलिस से संबंधित मामलों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि पीड़ितों की मदद में किसी भी तरह की देरी या लापरवाही न हो। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान में अगर लापरवाही पाई गई, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई तय है।

जमीन कब्जे की शिकायतों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश

मुख्यमंत्री ने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। जमीन कब्जाने से जुड़ी शिकायतों पर कानून के अनुसार सख्त कदम उठाने के निर्देश भी उन्होंने दिए।

इलाज के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से मदद

जनता दर्शन में कुछ लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग लेकर पहुंचे थे। इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अस्पताल के इलाज से जुड़े इस्टीमेट की प्रक्रिया जल्द पूरी कर शासन को भेजी जाए। उन्होंने आश्वस्त किया कि जरूरतमंदों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से इलाज के लिए पर्याप्त सहायता दी जाएगी।

बच्चों को दिया स्नेह, पढ़ाई के लिए किया प्रेरित

जनता दर्शन में परिजनों के साथ आए बच्चों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्नेहपूर्वक दुलार किया। उन्होंने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया और चॉकलेट देकर उनका उत्साह बढ़ाया।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गोरखपुर में CM योगी का विपक्ष पर बड़ा हमला: अब UP माफिया नहीं, विकास का प्रदेश
UP में सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को बढ़ावा, यमुना एक्सप्रेस-वे बनेगा नया रोजगार हब