
कुशीनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कुशीनगर स्थित निर्माणाधीन महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों और कार्यदायी संस्था के जिम्मेदारों से बात कर निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कार्य की गति और गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया और निर्देश दिए कि जुलाई 2026 सत्र से पठन-पाठन कार्य शुरू करने के लिए युद्धस्तर पर तैयारी की जाए।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय परिसर का भ्रमण किया और निर्माण की अद्यतन स्थिति जानी। उन्होंने कार्यदायी संस्था को कहा कि भवन का निर्माण लक्षित समय (अक्टूबर 2026) से पहले ही पूरा किया जाए ताकि जुलाई 2026 तक प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर अगस्त-सितंबर 2026 में कक्षाएं शुरू की जा सकें।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महात्मा बुद्ध के नाम पर कुशीनगर में बन रहा यह विश्वविद्यालय पूर्वी उत्तर प्रदेश की एक बड़ी उपलब्धि होगा। उन्होंने कहा कि यह संस्थान कृषि, प्रौद्योगिकी और शोध के क्षेत्र में नए अवसर पैदा करेगा और किसानों तथा युवाओं के लिए रोजगार के नए रास्ते खोलेगा।
सीएम योगी ने कहा कि कुशीनगर और आसपास का क्षेत्र कृषि की दृष्टि से अत्यंत समृद्ध है। यहां की भूमि उर्वरा है और पर्याप्त जल संसाधन मौजूद हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में क्षेत्र को बेहतर कनेक्टिविटी और विकास की दिशा मिली है। ऐसे में यह विश्वविद्यालय अन्नदाता किसानों, औद्यानिक फसलों और गन्ना उत्पादकों की समृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सांसद विजय कुमार दूबे और कई विधायकगण उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।