महाकुंभ 2025: योगी आदित्यनाथ का पीएम मोदी को खास न्योता

यूपी में महाकुंभ 2025 की तैयारियां पूरी, पीएम मोदी और जेपी नड्डा को सीएम योगी ने दिया न्योता। लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद दोनों नेताओं की पहली मुलाकात में उपचुनावों पर भी हुई चर्चा।

Mahakumbh 2025: यूपी में महाकुंभ-2025 की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अखाड़ों का पहुंचना भी शुरू हो चुका है। जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ में पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी अध्यक्ष ने निमंत्रण दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को दोनों नेताओं से मुलाकात कर महाकुंभ के लिए आमंत्रित किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के लिए न्योता के साथ ही राज्य में हो रहे उपचुनावों पर भी चर्चा की है।

लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद दोनों नेताओं की पहली मुलाकात

लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी की यह पहली मुलाकात थी। राज्य की 9 विधानसभा पर उपचुनाव हो रहे हैं। 13 नवम्बर को उपचुनाव के नतीजे आने वाले हैं। 9 सीटों पर हो रहे चुनाव में पांच सीटों पर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए का कब्जा है जबकि चार सीटें समाजवादी पार्टी के पास थीं। अंबेडकरनगर के कटेहरी, मैनपुरी के करहल, अयोध्या के मिल्कीपुर, मुजफ्फरनगर के मीरापुर, गाजियाबाद, मिर्जापुर के मझवां, कानपुर नगर के सीसीमऊ, अलीगढ़ के खैर, प्रयागराज के फूलपुर, मुरादाबाद के कुंदरकी में उपचुनाव हो रहा है।

Latest Videos

महाकुंभ में जुटते हैं करोड़ों श्रद्धालु

प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं। अगले साल जनवरी से महाकुंभ शुरू हो रहा है। राज्य सरकार ने महाकुंभ के लिए स्पेशल बसें चलवायी हैं। संगम किनारे कुंभनगरी बसायी जा रही है। हजारों एकड़ में महाकुंभ क्षेत्र बनाया गया है। पूरे प्रयागराज को कुंभ की थीम पर सजाया गया है। सात हजार से अधिक बसों को महाकुंभ में लगाया जा रहा है। कई दर्जन स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा। शहर के लिए इलेक्ट्रिक बसों को चलाया जाएगा।

हजारों परिवारों को मिलेगा रोजगार

योगी सरकार की नई पर्यटन नीति से रोजगार की असीमित संभावनाएं खुल गई हैं। प्रयागराज में महाकुंभ में बड़ी तादाद में युवाओं को रोजगार मिलेगा। उनकी आमदनी बढ़ेगी। क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी के मुताबिक महाकुंभ के पहले इस ट्रेनिंग कम्पेन से 45 हजार से अधिक परिवारों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही इन धार्मिक पर्यटन स्थलों के आसपास भी रोजगार के नए स्रोत विकसित होंगे।

यह भी पढ़ें:

महाकुंभ 2025: जूना अखाड़ा का प्रयागराज में भव्य प्रवेश, क्या है राज?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना