देव उठनी एकादशी पर महाराष्ट्र में गरजेंगे CM योगी, इन सीटों का करेंगे दौरा

Published : Nov 12, 2024, 11:02 AM ISTUpdated : Nov 12, 2024, 11:21 AM IST
CM Yogi election rally

सार

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ देवउठनी एकादशी पर महाराष्ट्र में तीन रैलियां करेंगे। अचलपुर, अकोला और नागपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। देखेंगे 'बटेंगे तो कटेंगे' नारा कितना असरदार होगा।

नागपुर. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता एक के बाद एक रैलियां करने में लगे हैं। इसी बीच आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देवउठनी एकादशी के मौके पर महाराष्ट्र में तीन जगह जनसभा को संबोंधित करेंगे। सीएम योगी की पहली सभा अचलपुर विधानसभा क्षेत्र में 1.20 बजे होगी तो वहीं अकोला पश्चिम क्षेत्र में 2.50 बजे जनसभा को संबोंधित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री अंत में राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के लिए नागपुर में चुनाव प्रचार करेंगे।

 

योगी झारखंड और महाराष्ट्र के कर रहे ताबड़तोड़ रैलियां

बता दें कि सीएम योगी झारखंड और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। जबकि वह अपने प्रदेश के उपचुनाव में भी बराबर नजर रखे हुए हैं। बीच-बीच में यूपी की सीटों पर भी जनसभा करने पहुंचते हैं। यूपी में 10 सीटों पर उपचुनाव है। सीएम योगी बीजेपी के स्टार प्रचारक हैं, इसलिए वह देश के सभी राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में कैंपियन करने के लिए पहुंचते हैं।

विधानसभा चुनाव में चल रहे यह नारे

महाराष्ट्र हो या झारखंड या फिर यूपी के उपचुनाव तीनों ही जगह बीजेपी के दो स्लोगन या बन इस समय चर्चा में हैं। एक तरफ जहां पीएम मोदी अपनी हर चुनावी रैली में कह रहे हैं 'एक है तो सुरक्षित है', तो वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 'बटेंगे तो कटेंगे' कह रहे हैं। अब देखना होगा कि रिजल्ट में कौन सा नारा इनको जीत दिलाता है।

CM योगी की आज दोपहर 1:20  पर आचलपुर में पहली जनसभा

 

सीएम योगी की आज दोपहर 2:50 PM पर अकोला में दूसरी रैली

 

नागपुर में आज शाम 4: 45 बजे CM योगी की तीसरी रैली

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा