CM योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में की हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा, संगम नोज पहुंचकर किया त्रिवेणी पूजन

Published : Nov 22, 2025, 02:48 PM IST
CM Yogi Adityanath Prayagraj

सार

प्रयागराज दौरे पर CM योगी ने हर्षवर्धन वाजपेयी के आवास पर हनुमान प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की। संगम नोज पर त्रिवेणी पूजन, गंगा आरती और पक्षियों को दाना खिलाया। बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन किए और माघ मेले की तैयारियों की समीक्षा की।

प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने कई धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उन्होंने विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी के आवास पर आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया, जहां संकट मोचन हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की। इसके बाद संगम नोज पहुंचकर ‘त्रिवेणी पूजन’ किया और मां गंगा की आरती उतारी। मुख्यमंत्री बड़े हनुमान मंदिर भी गए और वहां दर्शन किए। साथ ही उन्होंने माघ मेले की तैयारियों का निरीक्षण किया और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले रामबाग स्थित भाजपा विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी के घर पहुंचे। यहां आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में उन्होंने श्रीविजय प्रद हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की। सीएम ने विधि-विधान से पूजन, अर्चन और आरती उतारी। विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया।

संगम नोज पर पूजन, गंगा आरती और पक्षियों को दाना

प्राण प्रतिष्ठा के बाद मुख्यमंत्री योगी संगम पहुंचे। वीआईपी घाट से बोट द्वारा वे संगम नोज गए। बोट से ही उन्होंने यमुना में उड़ते और कलरव करते पक्षियों को दाना खिलाया। संगम नोज पर पहुंचकर मुख्यमंत्री ने त्रिवेणी संगम में पूजन-अर्चन किया और मां गंगा की आरती उतारी। उन्होंने गंगा जी के चरणों में शीश नवाकर माघ मेले की सफलता की कामना की। इसके बाद वे बोट से ही वापस लौटे और हनुमान कॉरिडोर की ओर रवाना हुए।

हनुमान कॉरिडोर का निरीक्षण और बड़े हनुमान मंदिर में पूजा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने हनुमान कॉरिडोर का निरीक्षण किया। इसके बाद वे बड़े हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने हनुमान जी के चरणों के सामने बैठकर दर्शन-पूजन किया और आरती उतारी। उन्होंने विधि-विधान से पूजा कर मंदिर परिसर की व्यवस्था भी देखी।

कई मंत्री और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

इन धार्मिक कार्यक्रमों में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, नंदगोपाल गुप्त ‘नंदी’, सांसद प्रवीण पटेल, एमएलसी महेंद्र सिंह, सुरेंद्र चौधरी, विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह, दीपक पटेल, पूजा पाल, पीयूष निषाद, गुरु प्रसाद मौर्य, राजमणि कोल सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कौन हैं शालिनी यादव? पीएम मोदी के खिलाफ लड़ चुकी, अब सेक्स रैकेट केस में नाम!
लखनऊ वालों के लिए खुशखबरी! इस दिन शुरू होगी सहारनपुर वंदे भारत, होगा सुपरफास्ट सफर