
CM Yogi On Ramadan and other Festivals: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाशिवरात्रि, होली और रमजान जैसे त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जन आस्था का पूरा सम्मान किया जाएगा, लेकिन किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम ने निर्देश दिए कि धर्मस्थलों से अवैध लाउडस्पीकर हटाए जाएं और इस संबंध में त्वरित कार्रवाई की जाए।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्योहारों के दौरान लोगों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। धार्मिक परंपराओं और आस्था को सम्मान दिया जाए, लेकिन कानून-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होगा। संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखी जाए और परंपराओं के खिलाफ किसी भी नए आयोजन को अनुमति न दी जाए। इसके अलावा, धार्मिक स्थलों के बाहर भीख मांगने वालों को नियोजित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: Hathras Stampede Case Report : 121 मौतों की जांच पूरी! किसे मिली क्लीन चिट, कौन है दोषी?
सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कई क्षेत्रों में धर्मस्थलों से अवैध लाउडस्पीकर बजाने की शिकायतें मिली हैं। इस पर फौरन कार्रवाई की जाए। धर्मस्थलों के परिसर से बाहर लाउडस्पीकर की आवाज नहीं आनी चाहिए। यदि ऐसा होता है तो नोटिस जारी कर समन्वय से लाउडस्पीकर हटवाया जाए, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाए।
उत्तर प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों और रोहिंग्याओं को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, सड़क जाम करने वाले स्ट्रीट वेंडरों पर भी प्रशासन सख्ती बरतेगा। सीएम ने आदेश दिए कि अवैध टैक्सी स्टैंड पूरी तरह समाप्त किए जाएं। सड़कों को सिर्फ आवागमन के लिए इस्तेमाल किया जाए और थाना स्तर पर इसकी जवाबदेही तय की जाए।
महाकुंभ का अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के दिन होगा। प्रयागराज में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। ऐसे में यातायात व्यवस्था, रूट प्लान और अन्य व्यवस्थाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। सीएम ने साफ कहा कि सड़कों पर वाहन कतई खड़े न हों और श्रद्धालुओं को संगम स्नान के लिए कम से कम पैदल चलना पड़े।
होलीका दहन 13 मार्च को होगा, इसके अगले दिन शुक्रवार को होलिकोत्सव मनाया जाएगा। कानून-व्यवस्था के लिहाज से यह संवेदनशील समय होगा।
यह भी पढ़ें: UPPSC PCS 2025: बस 125 रुपये में सरकारी नौकरी का मौका, जल्दी करें आवेदन!
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।