
लखनऊ, 20 सितंबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एनडीए के सभी विधायकों और मंत्रियों के साथ बैठक की। बैठक में ‘जीएसटी रिफॉर्म जागरूकता अभियान’ के पहले चरण (22 से 29 सितंबर 2025) की योजना साझा की गई। इस अभियान का लक्ष्य है जीएसटी सुधारों को जनता तक पहुंचाना और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यह अभियान त्योहारों के समय व्यापारियों, दुकानदारों और आम जनता के लिए बेहद उपयोगी होगा। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि इसे प्रभावी ढंग से लागू करें ताकि जनता को सस्ते सामान और व्यापारियों को आसान व्यवस्था का लाभ मिले।
मुख्यमंत्री ने बताया कि अभियान का नेतृत्व हर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि करेंगे। मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री भी इस पहल में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधि रोजाना बाजारों का दौरा करेंगे और दुकानदारों को गुलाब का फूल भेंट कर धन्यवाद देंगे। उन्हें बताया जाएगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी मांग पर जीएसटी सुधार लागू किए हैं।
दुकानों पर ‘गर्व से कहो यह स्वदेशी है’ का पोस्टर लगाने का आह्वान किया गया। दुकानदारों से आग्रह किया गया कि वे स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वदेशी केवल एक नारा नहीं, बल्कि भारत के श्रम, हुनर और परिश्रम की पहचान है।
यह भी पढ़ें
गंदगी-गैंगेस्टर नहीं, अब गाजियाबाद की पहचान शिक्षा-उद्योग से जुड़ चुकी है : CM योगी आदित्यनाथ
अभियान के दौरान ग्राहकों से संवाद किया जाएगा और उन्हें बताया जाएगा कि जीएसटी रिफॉर्म से सामान सस्ता हुआ है। साथ ही उन्हें प्रेरित किया जाएगा कि वे भारतीय और स्थानीय उत्पादों को अपनाएं। ग्राहकों के वीडियो संदेश भी रिकॉर्ड किए जाएंगे, जिनमें वे प्रधानमंत्री को धन्यवाद देंगे। ये वीडियो अभियान के सकारात्मक प्रभाव को दिखाएंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि जनता और व्यापारियों को सरल भाषा में समझाएं कि:
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सभी प्रभारी मंत्री अपने जिलों में जाकर स्थानीय निकायों, व्यापारी संगठनों, किसानों और आम जनता से संवाद करें। उन्होंने कहा कि GST सुधार से:
त्योहारी खरीदारी करने वाले ग्राहकों से भी जुड़ने पर जोर दिया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह अभियान केवल आर्थिक प्रगति का साधन नहीं है, बल्कि स्वदेशी को बढ़ावा देकर आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करेगा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अगले सात दिन का कार्यक्रम तय कर तुरंत लागू करने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि जनता के सहयोग से ही यह सुधार सफल होंगे और विकसित व आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य पूरा होगा।
यह भी पढ़ें
UPITS 2025 : हर जिला कहेगा अपनी कहानी, अब यूपी के गांव की होगी ग्लोबल पहचान
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।