
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने यह भविष्यवाणी की कि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को कितनी सीटें मिलेंगी।
राहुल गांधी ने कहा, "मैं सीटों को लेकर भविष्यवाणी नहीं करूंगा। 15-20 दिन पहले सोच रहा था कि भाजपा करीब 180 सीटें जीत सकती है, लेकिन अब मुझे लगता है कि उन्हें 150 सीटें मिलेंगी। हमें हर राज्य से रिपोर्ट मिल रहे हैं। हमारी स्थिति बेहतर हो रही है। उत्तर प्रदेश में हमारा बेहद मजबूत गठबंधन है। हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे।"
पीएम नरेंद्र मोदी ने रखा है 400 पार का लक्ष्य
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए 370 से अधिक और एनडीए के लिए 400 पार सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। लोकसभा चुनाव 543 सीटों पर होते हैं। 2019 के आम चुनाव में भाजपा को 303 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं, कांग्रेस सिर्फ 52 सीटें जीत पाई थी।
राहुल गांधी बोले- संविधान को कमजोर करने की कोशिश कर रही बीजेपी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि 2024 का चुनाव विचारधारा पर लड़ा जा रहा है। उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर संविधान को कमजोर करने की कोशिश का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "एक ओर आरएसएस और भाजपा संविधान और लोकतांत्रिक व्यवस्था को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं दूसरी ओर इंडिया गठबंधन और कांग्रेस पार्टी संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करने की कोशिश कर रहे हैं। इस चुनाव में 2-3 बड़े मुद्दे हैं।"
यह भी पढ़ें- रैली में PM ने लगाए जय श्री राम के नारे, बोले- 500 वर्षों के इंतजार के बाद मंदिर में विराजे भगवान
राहुल ने कहा, "बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। महंगाई दूसरा सबसे बड़ा मुद्दा है। बीजेपी ध्यान भटकाने में लगी है। न प्रधानमंत्री और न बीजेपी मामलों पर बात कर रहे हैं।" यह पूछे जाने पर कि क्या अमेठी में स्मृति ईरानी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि यह फैसला पार्टी के CEC (Central Election Committee) को करना है। पार्टी जो फैसला करेगी मैं उसपर काम करूंगा।
यह भी पढ़ें- हेलीकॉप्टर में बैठ PM ने टैबलेट पर देखा रामलला का सूर्य तिलक-Watch Video
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।