रिंकू-प्रिया की सगाई: लखनऊ में करेंगे रिंग एक्सचेंज, अमिताभ से लेकर ये VIP होंगे गेस्ट

Published : Jun 08, 2025, 10:40 AM IST

क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज आज लखनऊ में सगाई करेंगे। लखनऊ के एक फाइव स्टार होटल में होने वाली इस रिंग सेरेमनी में अमिताभ बच्चन समेत कई वीआईपी मेहमान शामिल होंगे। जानिए क्या है खास।

PREV
18
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की लखनऊ में रिंग सेरेमनी

इंडियन क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की आज लखनऊ में इंगेजमेंट करने जा रहे हैं। दोनों की यह रिंग सेरेमनी लखनऊ के फाइव स्टार होटल द सेंट्रम में होने जा रही है। तो आइए जानते हैं इस होटल के बारे में और रिंकू-प्रिया की सगाई में कैसा होगा मेन्यू और कौन-कौन मेहमान करेंगे शिरकत..

28
अभिनेता अमिताभ बच्चन से लेकर पहुंचे यह मेहमान

रिंकू-प्रिया जिंदगी की इस खास पल में करीब 300 वीआईपी मेहमान पहुंच रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मताबिक,  इस रिंग सेरेमनी में अभिनेता अमिताभ बच्चन, पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार, पीयूष चावला और यूपी रणजी टीम के कप्तान आर्यन जुयाल पहुंच चुके हैं।

38
एक रात पहले होटल पहुंचे रिंकू-प्रिया के परिवार

रिंकू सिंह  और प्रिया सरोज अपने-अपने परिवार के साथ कल शाम को लखनऊ के होटल में पहुंच चुके हैं। रिंग सेरेमनी से पहले दोनों ने एक साथ सेल्फी ली और दोनों के परिवार के साथ खूब मस्ती की।

48
कैसा होगा रिंकू-प्रिया की रिंग सेरेमनी का खाना

रिंकू और प्रिया की रिंग सेरेमनी का खाना भी स्पेशल होने जा रहा है। जिसमें लखनवी व्यंजन खास तौर पर शामिल किए गए हैं। वहीं रिंकू-प्रिया की फेवरेट डिश बनाई जाएंगी। इसके अलावा वेलकम ड्रिंक, स्टार्टर में यूरोपियन, चाइनीज, एशियन और इंडियन भी रहेगा। बेसिक इंडियन फूड भी रहेगा। वहीं गुलाब की ठंडी खीर के अलावा बंगाली मिठाइयों को प्रेफरेंस दिया गया है। 

58
स्पेशल पास से ही मेहमानों की होगी एंट्री

इस शादी में अगर बात सिक्योरिटी की की जाए तो कई पुलिस वाले और पर्सनल सुरक्षा गार्ड भी तैनात रहेंगे। वहीं 300 VIP मेहमानों को स्पेशल पास से ही होटल में एंट्री दी जाएगी। पास पर बारकोड स्कैनिंग सिस्टम लगाया गया है। 

68
स्पेशल है रिंकू-प्रिया की रिंग

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रिया सरोज ने रिंकू के लिए खास रिंग कोलकाता से डिजाइन करके बुलाई है, जिसे वह आज पहनाएंगी।बताया तो यह भी जा रहा है कि रिंकू ने भी प्रिया के लिए मुंबई से स्पेशल अंगूठी मंगवाई है। दोनों की अंगूठी की कीमत लाखों में है।

78
प्रिया और रिंकू की शादी कब होगी?

बता दें कि प्रिया सरोज और रिंकू सिंह की शादी इसी साल 18 नवंबर 2025 को वाराणसी के ताज होटल में होगी। जो कि काफी भव्य और पारंपरिक अंदाज में आयोजित होगी।

88
कब हुई थी रिंकू और प्रिया पहली मुलाकात

बता दें कि रिंकू और प्रिया सरोज की लव स्टोरी भी एकदम फिल्मी है। दोनों की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए करीब 2 साल पहले 2023 में  IPL नाइट पार्टी में हुई थी। इसके बाद दोनों दोस्त बने और एक-दूसरे को पसंद करने लगे। यह पार्टी उस वक्त हुई थी जब रिंकू सिंह ने लगातार 5 छक्के लगाकर कोलकाता राइटर्स को आखिरी ओवर में जीत दिलाई थी।

Read more Photos on

Recommended Stories