UP Crime : कानपुर में एक छात्रा की उसके प्रेमी ने हत्या कर दी। हत्या के बाद प्रेमी ने छात्रा की सहेली को फोन करके बताया कि उसने उसे मार डाला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Kanpur student murder case : कानपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक छात्रा ने अपने प्रेमी को मिलने के लिए सहेली के फोन से कॉल किया, लेकिन उसे क्या पता था कि यह उसकी जिंदगी का आखिरी कॉल होगा। प्रेमी के बुलाने पर छात्रा उसके कमरे पर गई, लेकिन सिर्फ 11 मिनट बाद सहेली के फोन पर उसी नंबर से कॉल आई – "मैंने उसे मार दिया!"
हत्या के बाद जब पुलिस जांच में जुटी तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। हत्यारोपी शिवम वर्मा जिस कमरे में रह रहा था, वह उसे उसके मामा ने दिलवाया था। पहले इस कमरे में उसके मामा रहते थे, लेकिन जब वे गुजरात नौकरी करने चले गए, तो शिवम को वहां रहने के लिए जगह मिल गई। मृतका की सहेली के मुताबिक, शिवम पहले मृतका के घर के पास रहता था, जिससे उनकी जान-पहचान हुई थी।
घटना के वक्त मकान में कई लोग मौजूद थे, लेकिन किसी को कोई आवाज सुनाई नहीं दी। मकान मालकिन राजकुमारी के तीन बेटियां और एक बेटा है। पहली मंजिल पर उनकी बेटी कृष्णा रहती है, जिसके बगल के कमरे में ही आरोपी शिवम किराए पर रहता था। पुलिस के मुताबिक, जब हत्या हुई तब मकान में कई लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने चीखने-चिल्लाने की आवाज नहीं सुनी।
बेटी की हत्या के बाद मृतका के परिजनों का गुस्सा भड़क उठा। उन्होंने मकान मालकिन पर भी हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया और उसकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया। परिजनों का कहना था कि मकान मालकिन को आरोपी की हरकतों की पूरी जानकारी थी, फिर भी उसने कोई कदम नहीं उठाया। करीब दो घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
यह भी पढ़ें: नया खुलासा : फोन कॉल, अधूरा मैसेज और मौत! इस सुहागरात की कहानी में छुपा है बड़ा राज?
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि छात्रा अक्सर आरोपी शिवम के कमरे पर जाती थी। जब मकान मालिक ने इस पर सवाल किया तो आरोपी ने छात्रा को अपना रिश्तेदार बताकर बात खत्म कर दी। इसी वजह से मकान मालिक को कभी शक नहीं हुआ।
मकान मालकिन राजकुमारी के बेटे संदीप ने पुलिस को बताया कि शिवम अक्सर अपने कमरे पर लड़कियां लाता था। संदीप ने कई बार अपनी मां को इस बारे में सतर्क भी किया था, लेकिन उनकी मां और बहन ने बात को हल्के में ले लिया।
बर्रा स्थित एक नर्सिंग होम में काम करने वाले युवक शिवम वर्मा ने अपनी गर्लफ्रेंड को मिलने के लिए अपने कमरे पर बुलाया। दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हुआ और गुस्से में शिवम ने छात्रा का गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने मृतका की सहेली को कॉल कर कहा – "मैंने उसे मार दिया, उसके पिता को बता देना।"
हत्या के बाद से ही आरोपी प्रेमी शिवम फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। वहीं, मृतका के परिजनों ने मकान मालकिन को भी आरोपी करार देते हुए उसकी गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस इस मामले में जल्द ही नया अपडेट दे सकती है।
यह भी पढ़ें:दूधवाले से इश्क़ कर बैठी 3 बच्चों की मां! बदला धर्म रचाई शादी! थाने में चलता रहा हाई वोल्टेज ड्रामा!