UP News : प्रेमी से मिलने पहुंची छात्रा की हत्या, सहेली को कॉल कर बताया – "मैंने मार दिया"

सार

UP Crime : कानपुर में एक छात्रा की उसके प्रेमी ने हत्या कर दी। हत्या के बाद प्रेमी ने छात्रा की सहेली को फोन करके बताया कि उसने उसे मार डाला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Kanpur student murder case : कानपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक छात्रा ने अपने प्रेमी को मिलने के लिए सहेली के फोन से कॉल किया, लेकिन उसे क्या पता था कि यह उसकी जिंदगी का आखिरी कॉल होगा। प्रेमी के बुलाने पर छात्रा उसके कमरे पर गई, लेकिन सिर्फ 11 मिनट बाद सहेली के फोन पर उसी नंबर से कॉल आई – "मैंने उसे मार दिया!"

हत्या के बाद जब पुलिस जांच में जुटी तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। हत्यारोपी शिवम वर्मा जिस कमरे में रह रहा था, वह उसे उसके मामा ने दिलवाया था। पहले इस कमरे में उसके मामा रहते थे, लेकिन जब वे गुजरात नौकरी करने चले गए, तो शिवम को वहां रहने के लिए जगह मिल गई। मृतका की सहेली के मुताबिक, शिवम पहले मृतका के घर के पास रहता था, जिससे उनकी जान-पहचान हुई थी।

Latest Videos

घर में लोग मौजूद थे, फिर भी किसी ने नहीं सुनी चीख-पुकार?

घटना के वक्त मकान में कई लोग मौजूद थे, लेकिन किसी को कोई आवाज सुनाई नहीं दी। मकान मालकिन राजकुमारी के तीन बेटियां और एक बेटा है। पहली मंजिल पर उनकी बेटी कृष्णा रहती है, जिसके बगल के कमरे में ही आरोपी शिवम किराए पर रहता था। पुलिस के मुताबिक, जब हत्या हुई तब मकान में कई लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने चीखने-चिल्लाने की आवाज नहीं सुनी।

बेटी की हत्या के बाद मृतका के परिजनों का गुस्सा भड़क उठा। उन्होंने मकान मालकिन पर भी हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया और उसकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया। परिजनों का कहना था कि मकान मालकिन को आरोपी की हरकतों की पूरी जानकारी थी, फिर भी उसने कोई कदम नहीं उठाया। करीब दो घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

यह भी पढ़ें: नया खुलासा : फोन कॉल, अधूरा मैसेज और मौत! इस सुहागरात की कहानी में छुपा है बड़ा राज?

छात्रा को बताता था रिश्तेदार, मकान मालकिन को नहीं हुआ शक

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि छात्रा अक्सर आरोपी शिवम के कमरे पर जाती थी। जब मकान मालिक ने इस पर सवाल किया तो आरोपी ने छात्रा को अपना रिश्तेदार बताकर बात खत्म कर दी। इसी वजह से मकान मालिक को कभी शक नहीं हुआ।

मकान मालकिन राजकुमारी के बेटे संदीप ने पुलिस को बताया कि शिवम अक्सर अपने कमरे पर लड़कियां लाता था। संदीप ने कई बार अपनी मां को इस बारे में सतर्क भी किया था, लेकिन उनकी मां और बहन ने बात को हल्के में ले लिया।

बर्रा स्थित एक नर्सिंग होम में काम करने वाले युवक शिवम वर्मा ने अपनी गर्लफ्रेंड को मिलने के लिए अपने कमरे पर बुलाया। दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हुआ और गुस्से में शिवम ने छात्रा का गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने मृतका की सहेली को कॉल कर कहा – "मैंने उसे मार दिया, उसके पिता को बता देना।"

हत्या के बाद प्रेमी फरार, पुलिस की तलाश जारी

हत्या के बाद से ही आरोपी प्रेमी शिवम फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। वहीं, मृतका के परिजनों ने मकान मालकिन को भी आरोपी करार देते हुए उसकी गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस इस मामले में जल्द ही नया अपडेट दे सकती है।

यह भी पढ़ें:दूधवाले से इश्क़ कर बैठी 3 बच्चों की मां! बदला धर्म रचाई शादी! थाने में चलता रहा हाई वोल्टेज ड्रामा!

About the Author

Akshansh Kulshreshtha

अक्षांश कुलश्रेष्ठ एक अनुभवी पत्रकार हैं और इस क्षेत्र में 4 साल से अधिक समय से कार्यरत हैं। उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता और जनसंचार की डिग्री पूरी की, जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश की राजनीति, अपराध की कहानियों और स्वास्थ्य और जीवन शैली पर फीचर लेखों में गहरी रुचि विकसित की। वर्तमान में, वह एशियानेट हिंदी के साथ काम कर रहे हैं, जहां वह अपने रिपोर्टिंग कौशल को निखारना जारी रखते हैं। डिजिटल मीडिया मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव और सोशल मीडिया मार्केटिंग पेशेवर के रूप में उनके अनुभव ने ऑनलाइन ब्रांडिंग, कंटेंट प्रमोशन और दर्शकों की सहभागिता में उनकी क्षमताओं को तेज किया है। अक्षांश पारंपरिक पत्रकारिता को आधुनिक डिजिटल रणनीतियों के साथ जोड़ते हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि उनका काम पाठकों के लिए प्रभावशाली और जानकारीपूर्ण बना रहे।Read More...
Share this article
click me!

Latest Videos

हमने रैली की लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा बनाई थी: करणी सेना के विरोध प्रदर्शन पर DCP सोनम कुमार
वक्फ कानून के खिलाफ क्यों हो रही है हिंसा? CM Yogi ने खोल दी सपा-कांग्रेस की पूरी पोल