मुनव्वर और उनके दोस्त को होटल में सलाद मांगना पड़ा भारी, पहले बेरहमी से की पिटाई फिर खौलता हुआ…

Published : May 05, 2025, 03:14 PM IST
सलाद मांगने पर की पिटाई

सार

Shamli news: सलाद मांगने पर होटल कर्मचारियों ने मुनव्वर और उनके दोस्त की पिटाई की और उन पर खौलता तेल डाल दिया। घटना में दोनों युवक बुरी तरह झुलस गए। 

Shamli news: उत्तर प्रदेश के कांधला से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने खाने के दौरान सलाद मांगी तो होटल संचालक ने अपना आपा खो दिया। उसने न सिर्फ ग्राहकों की बेरहमी से पिटाई की बल्कि उन पर खौलता हुआ तेल भी डाल दिया। इस घटना में कुछ लोग झुलस गए। मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज किया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

शख्स पर फेंका खौलता हुआ तेल

कांधला क्षेत्र के मोहल्ला गुजरान निवासी मुनव्वर अपने दोस्त आरिफ के साथ कैराना रोड पर स्थित धूम दरबार होटल में खाना खाने गए थे। दोनों खाना खाने होटल पहुंचे थे जिसके बाद होटल के कर्मचारी ने उन्हें खाना परोसा। पर आरोप है कि होटल कर्मचारियों ने मुनव्वर और आरिफ को खाने के साथ सलाद नहीं दी। जब दोनों ने सलाद की मांग की तो कर्मचारियों ने उनकी बात को नजरअंदाज कर दिया। काफी देर इंतजार के बाद भी सलाद नहीं मिलने पर दोनों ने होटल संचालक से इस बारे में शिकायत की।

यह भी पढ़ें: एक झटके में 4 करोड़ का मालिक बन गया मामूली किसान का बेटा

तेल डालने पर झुलसे मुनव्वर और आरिफ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलाद मांगने पर होटल संचालक ने कर्मचारियों के साथ मिलकर मुनव्वर और आरिफ की पिटाई कर दी और उन पर खौलता तेल डाल दिया जिससे दोनों झुलस गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पीड़ित की तहरीर पर होटल संचालक साहिल शाहरुख और कर्मचारी आबिद के खिलाफ केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस एक और आरोपी की तलाश कर रही है।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

PM सूर्य घर योजना: योगी सरकार की ग्रीन एनर्जी पॉलिसी से बिजली बचत और रोजगार में बढ़ोतरी
योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी