
देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भटनी कस्बे में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां 21 वर्षीय इलेक्ट्रीशियन असगर अली ने बुधवार सुबह अपनी प्रेमिका के साथ वीडियो कॉल पर बात करते हुए फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने उसका फोन जब्त कर लिया है और घटना के पीछे की वजहों का पता लगाने के लिए जल्द ही उसकी प्रेमिका से पूछताछ की जाएगी।
भटनी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 हतवा नकहनी निवासी मजहर अंसारी राजमिस्त्री हैं। उनका छोटा बेटा असगर अली (21) बिजली मिस्त्री था। पुलिस के मुताबिक सोमवार की रात भोजन के बाद असगर कमरे में सोने चला गया। आधी रात से असगर एक युवती से फोन पर बात करने लगा। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार असगर और एक युवती के साथ पिछले एक साल से रिलेशनशिप में थे। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन युवती के परिवार ने इस रिश्ते का विरोध किया। मंगलवार रात दोनों के बीच फोन पर करीब 5 घंटे तक लंबी बातचीत हुई। पुलिस के अनुसार बातचीत के दौरान किसी बात को लेकर उनमें गरमागरम बहस हो गई, जिससे असगर ने आत्महत्या का कठोर निर्णय लिया।
असगर ने वीडियो कॉल पर युवती से बात करते हुए फांसी लगा ली। इस दौरान युवती उसे रोकने की कोशिश करती रही, लेकिन वह नहीं माना। घटना की जानकारी युवती ने असगर के पिता को दी, जिसके बाद परिजनों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो वह पंखे से लटका हुआ था। यह देख परिवार में कोहराम मच गया। घरवाले रोने बिलखने लगे। पुलिस को खबर दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी अश्वनी प्रधान ने बताया कि यह घटना प्रेम-प्रसंग से जुड़ी है। युवक के फोन से मिले डाटा और युवती से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें…
प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए अपनाया ये खौफनाक तरीका, अब गिड़गिड़ा रहा
नैंसी तुम मां की तरह मत बनना- कौन बाप बच्चे को ऐसे? सुसाइड से पहले युवक का Video
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।