UP-MP में रेलवे ट्रैक पर खतरनाक सामान मिलने से हड़कंप, कानपुर का सीन सबसे डैंजर

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में रेल पटरियों पर संदिग्ध वस्तुएं मिलने से हड़कंप मच गया। कानपुर में गैस सिलेंडर और बुरहानपुर में डेटोनेटर मिलने से बड़ा हादसा टला।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 23, 2024 4:23 AM IST

कानपुर/ बुरहानपुर: देश के कई हिस्सों में रेलवे पटरियों को उड़ाने की साजिशें जारी हैं। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में हुई 2 अलग-अलग घटनाओं में फॉग डेटोनेटर और गैस सिलेंडर बरामद हुए हैं, जिससे बड़ा हादसा टल गया। एक घटना मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में हुई, जबकि दूसरी घटना उत्तर प्रदेश के कानपुर के पास हुई।

कानपुर के पास सिलेंडर बरामद:

Latest Videos

उत्तर प्रदेश के प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर एक खाली गैस सिलेंडर बरामद हुआ है, जो इस महीने की दूसरी घटना है। कानपुर से प्रयागराज जा रही मालगाड़ी के सामने 5 किलो का खाली सिलेंडर रखा हुआ था। इसे दूर से ही लोको पायलट ने देख लिया और इमरजेंसी ब्रेक लगा दी। यह घटना सुबह 8:10 बजे हुई और सिलेंडर हटाने के बाद जांच जारी है।

 

रेलवे कर्मचारियों ने ही लगाए थे फॉग डेटोनेटर

खंडवा (म.प्र.): जम्मू-कश्मीर से जवानों को लेकर कर्नाटक जा रही सेना की एक विशेष रेलगाड़ी के मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले से गुजरने के दौरान पटरियों पर 10 डेटोनेटर फट गए। ट्रेन के वहां पहुंचने से पहले ही ये फट गए, जिन्हें देखकर चालक ने ट्रेन रोक दी। इससे बड़ा हादसा टल गया।

इस बारे में सफाई देते हुए रेलवे ने कहा, ‘ये रेलवे कर्मचारियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले फॉग डेटोनेटर हैं। ये विस्फोटक उपकरण नहीं हैं। घने कोहरे के दौरान सिग्नल चालकों को दिखाई नहीं देते हैं। ऐसे में फॉग डेटोनेटर को रेलवे कर्मचारी फोड़कर सिग्नल के नजदीक होने की सूचना चालकों को देते हैं। लेकिन अभी कोहरा नहीं होने के बावजूद इन्हें किसने लगाया यह पता नहीं है, साथ ही ये एक्सपायर हो चुके डेटोनेटर हैं। इस मामले की जांच की जा रही है।’

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व