कानपुर/ बुरहानपुर: देश के कई हिस्सों में रेलवे पटरियों को उड़ाने की साजिशें जारी हैं। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में हुई 2 अलग-अलग घटनाओं में फॉग डेटोनेटर और गैस सिलेंडर बरामद हुए हैं, जिससे बड़ा हादसा टल गया। एक घटना मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में हुई, जबकि दूसरी घटना उत्तर प्रदेश के कानपुर के पास हुई।
कानपुर के पास सिलेंडर बरामद:
उत्तर प्रदेश के प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर एक खाली गैस सिलेंडर बरामद हुआ है, जो इस महीने की दूसरी घटना है। कानपुर से प्रयागराज जा रही मालगाड़ी के सामने 5 किलो का खाली सिलेंडर रखा हुआ था। इसे दूर से ही लोको पायलट ने देख लिया और इमरजेंसी ब्रेक लगा दी। यह घटना सुबह 8:10 बजे हुई और सिलेंडर हटाने के बाद जांच जारी है।
रेलवे कर्मचारियों ने ही लगाए थे फॉग डेटोनेटर
खंडवा (म.प्र.): जम्मू-कश्मीर से जवानों को लेकर कर्नाटक जा रही सेना की एक विशेष रेलगाड़ी के मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले से गुजरने के दौरान पटरियों पर 10 डेटोनेटर फट गए। ट्रेन के वहां पहुंचने से पहले ही ये फट गए, जिन्हें देखकर चालक ने ट्रेन रोक दी। इससे बड़ा हादसा टल गया।
इस बारे में सफाई देते हुए रेलवे ने कहा, ‘ये रेलवे कर्मचारियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले फॉग डेटोनेटर हैं। ये विस्फोटक उपकरण नहीं हैं। घने कोहरे के दौरान सिग्नल चालकों को दिखाई नहीं देते हैं। ऐसे में फॉग डेटोनेटर को रेलवे कर्मचारी फोड़कर सिग्नल के नजदीक होने की सूचना चालकों को देते हैं। लेकिन अभी कोहरा नहीं होने के बावजूद इन्हें किसने लगाया यह पता नहीं है, साथ ही ये एक्सपायर हो चुके डेटोनेटर हैं। इस मामले की जांच की जा रही है।’