UP-MP में रेलवे ट्रैक पर खतरनाक सामान मिलने से हड़कंप, कानपुर का सीन सबसे डैंजर

Published : Sep 23, 2024, 09:53 AM IST
UP-MP में रेलवे ट्रैक पर खतरनाक सामान मिलने से हड़कंप, कानपुर का सीन सबसे डैंजर

सार

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में रेल पटरियों पर संदिग्ध वस्तुएं मिलने से हड़कंप मच गया। कानपुर में गैस सिलेंडर और बुरहानपुर में डेटोनेटर मिलने से बड़ा हादसा टला।

कानपुर/ बुरहानपुर: देश के कई हिस्सों में रेलवे पटरियों को उड़ाने की साजिशें जारी हैं। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में हुई 2 अलग-अलग घटनाओं में फॉग डेटोनेटर और गैस सिलेंडर बरामद हुए हैं, जिससे बड़ा हादसा टल गया। एक घटना मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में हुई, जबकि दूसरी घटना उत्तर प्रदेश के कानपुर के पास हुई।

कानपुर के पास सिलेंडर बरामद:

उत्तर प्रदेश के प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर एक खाली गैस सिलेंडर बरामद हुआ है, जो इस महीने की दूसरी घटना है। कानपुर से प्रयागराज जा रही मालगाड़ी के सामने 5 किलो का खाली सिलेंडर रखा हुआ था। इसे दूर से ही लोको पायलट ने देख लिया और इमरजेंसी ब्रेक लगा दी। यह घटना सुबह 8:10 बजे हुई और सिलेंडर हटाने के बाद जांच जारी है।

 

रेलवे कर्मचारियों ने ही लगाए थे फॉग डेटोनेटर

खंडवा (म.प्र.): जम्मू-कश्मीर से जवानों को लेकर कर्नाटक जा रही सेना की एक विशेष रेलगाड़ी के मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले से गुजरने के दौरान पटरियों पर 10 डेटोनेटर फट गए। ट्रेन के वहां पहुंचने से पहले ही ये फट गए, जिन्हें देखकर चालक ने ट्रेन रोक दी। इससे बड़ा हादसा टल गया।

इस बारे में सफाई देते हुए रेलवे ने कहा, ‘ये रेलवे कर्मचारियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले फॉग डेटोनेटर हैं। ये विस्फोटक उपकरण नहीं हैं। घने कोहरे के दौरान सिग्नल चालकों को दिखाई नहीं देते हैं। ऐसे में फॉग डेटोनेटर को रेलवे कर्मचारी फोड़कर सिग्नल के नजदीक होने की सूचना चालकों को देते हैं। लेकिन अभी कोहरा नहीं होने के बावजूद इन्हें किसने लगाया यह पता नहीं है, साथ ही ये एक्सपायर हो चुके डेटोनेटर हैं। इस मामले की जांच की जा रही है।’

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कबड्डी प्रतियोगिता 2025: UP चैम्पियन-पूर्वोत्तर रेलवे उपविजेता, CM योगी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया
योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक