अयोध्या पहुंचने के बाद शालिग्राम शिला का स्वागत श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्रा समेत अन्य लोगों ने किया। इसके बाद सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ में यह यात्रा कारसेवकपुरम कार्यशाला पहुंची। यहां ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी और महंत दिनेंद्र दास ने शालिग्राम शिला का पुष्प वर्षा करके स्वागत किया।