
उत्तर प्रदेश, dominant woman assaults female constable saharanpur caught camera viral video । यूपी के सहारनपुर में एक दबंग महिला ने फीमेल कांस्टेबल की एक दूसरी महिला ने पिटाई कर दी । इस दबंग स्त्री ने पुलिसकर्मी के बाल पकड़कर उसे जोरदार लात मारी । वो पूरे समय इस कांस्टेबलपर हावी रही । लोगों से मदद की गुहार भी लगाती रही । लेकिन आसपास किसी भी शख्स ने इस दबंग लेडी को रोकने की कोशिश नहीं की। काफी देर बाद कुछ लोगों ने आकर दोनों को अलग-अलग किया । हालांकि तब तक फीमेल पुलिस की वर्दी कई जगह से फट चुकी थी । सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल ( viral video ) हो रहा है।
RPF महिला कांस्टेबल को बीच सड़क पीटा
@gharkekalesh एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में दिए गए कैप्शन के मुताबिक- RPF की एक लेडी कांस्टेबिल को छोटी सी बात पर एक दबंग महिला ने बीच सड़क पर पिटाई कर दी। उसकी वर्दी तक फाड़ दी। वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि एक महिला पुलिस ( constable of RPF ) को कॉलर और बाल पकड़कर दबोचे हुए हैं। ये लेडी पुलिस उससे लगातार बाल छोड़ने के लिए कह रही है। लेकिन दबंग स्त्री उसे और मजबूती से कसती जा रही है, इस दौरान उसने पुलिस कर्मचारी की कॉलर पकड़ते हुए लात भी मारी । एक हेलमेट लगाए शख्स बीच बचाव करने की कोशिश जरुर कर रहा है लेकिन वो इस महिला को रोकने में नाकाम है। इस दौरान दूसरे कोई शख्स महिला पुलिस को बचाने के लिए आगे नहीं आया । लोग तमाशबीन बने रहे । वहीं किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
पुलिस को अब कुछ नहीं समझते लोग
वायरल वीडियो पर लोगों ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं। एक घंटे से कम समय में इस वायरल वीडियो 14 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। एक नेटीजन्स ने कहा कि आजकल लोग पुलिस को कुछ नहीं समझते हैं। अभी पूरा मामला मालूम नहीं है लेकिन जो कुछ भी हुआ उससे पुलिस की छवि खराब हुई है। ये सब ठीक नहीं है। क्या लगता क्या हुआ होगा।
ये भी पढ़ें-
ट्रेन में बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक, TTE ने CPR देकर बचा ली जान-Watch Video
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।