
unique wedding ceremony: प्रेम जब सच्चा हो, तो न रीति-रिवाजों की जरूरत होती है, न पंडित की, न ही भारी भरकम शादी के इंतजामों की। उत्तर प्रदेश के इटावा में ऐसी ही एक अनोखी शादी ने सबको चौंका दिया। यहां एक प्रेमी जोड़े ने मंदिर में महज पांच मिनट में माला पहनाकर जीवनभर साथ निभाने की कसमें खाईं। इस शादी में न फेरे हुए, न मंत्रोच्चार और न ही कोई भव्य आयोजन। सिर्फ प्रेम, सहमति और भगवान को साक्षी मानकर रचाया गया यह विवाह अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है।
दिल्ली की एक निजी कंपनी में काम करने के दौरान भोले शंकर (23), निवासी मढैया दिलीप नगर, इटावा और बिहार की पन्ना कुमारी (22) एक-दूसरे को दिल दे बैठे। दोनों का प्रेम 10 महीनों में परवान चढ़ा। लेकिन जब घरवालों को इसकी भनक लगी, तो शादी से साफ इनकार कर दिया गया। इसके बावजूद पन्ना ने हार नहीं मानी और साहसिक कदम उठाते हुए दो दिन पहले इटावा पहुंच गई।
यह भी पढ़ें: अब नहीं लगेगा घंटा भर, लखनऊ-कानपुर ट्रेन यात्रा होगी मात्र 40 मिनट में पूरी
प्रेमी जोड़ा इटावा कचहरी स्थित एक मंदिर में रजिस्टर्ड मैरिज के लिए पहुंचा। लेकिन इसी दौरान युवती के परिजन भी वहां पहुंच गए और विवाह रोकने की कोशिश की। मामला तनावपूर्ण हो गया, लेकिन अधिवक्ता अमित त्रिपाठी ने बीच-बचाव कर माहौल को शांत किया। उनके प्रयास से दोनों परिवारों की मौजूदगी में सादगी से मंदिर परिसर में विवाह संपन्न हुआ।
परिवार की मौजूदगी में दोनों ने एक-दूसरे को माला पहनाई और जीवनभर साथ निभाने की कसमें खाईं। इस मौके पर मंदिर परिसर में लोगों की भीड़ जुट गई और यह प्रेम विवाह मीडिया की सुर्खियों में आ गया। अधिवक्ता अमित त्रिपाठी ने बताया कि दोनों की शादी आपसी सहमति से हुई है और जल्द ही इसकी कानूनी प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी।
अधिवक्ता अमित त्रिपाठी ने कहा कि समाज को अब जात-पात और पुरानी सोच से ऊपर उठने की जरूरत है। ऐसे निर्णय युवाओं को आत्मघाती कदमों से बचाते हैं और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाते हैं।
भोले शंकर ने कहा, "हम दोनों एक-दूसरे से सच्चा प्रेम करते हैं। परिवार के विरोध के बावजूद हमने शादी का निर्णय लिया और आज हम बेहद खुश हैं।" वहीं, पन्ना कुमारी ने भावुक होकर कहा, “मेरे घरवाले शादी के खिलाफ थे, लेकिन मैंने अपने दिल की सुनी। आज हम एक हैं और यही हमारे लिए सबसे बड़ी खुशी है।”
यह भी पढ़ें: UP News: गोंडा की बिटिया की शादी में घराती बनी पुलिस, रचाया मानवीयता का उदाहरण
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।