संभल: सांसद बर्क के घर मिले मीटर से छेड़छाड़ के सबूत, बड़े एक्शन की तैयारी

Published : Dec 19, 2024, 11:06 AM ISTUpdated : Dec 19, 2024, 11:07 AM IST
Ziaur Rahman Barq Sambhal

सार

सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर बिजली विभाग ने गुरुवार सुबह को छापा मारा। टीम को मीटर में छेड़छाड़ के सबूत मिले हैं। इसके बाद सांसद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है। 

संभल/नई दिल्ली। सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दरअसल, यूपी के संभल में बिजली विभाग की टीम 19 दिसंबर की सुबह-सुबह सांसद के घर पहुंची। यहां टीम ने पहले बिजली की जांच-पड़ताल की और उसके बाद बर्क के घर पर लगाए गए स्मार्ट मीटर की रीडिंग को देखा। टीम का कहना है कि उसे यहां लगे 2 मीटरों में छेड़छाड़ के सबूत मिले हैं। बता दें कि बिजली विभाग ने हाल ही में बर्क के घर से पुराने मीटर हटाकर 2 स्मार्ट मीटर लगाए हैं।

सालभर जली बिजली, पर रीडिंग मिली जीरो..

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिजली विभाग की टीम स्मार्ट मीटरों की जांच करने और रीडिंग के लिए सांसद के घर पहुंची थी। जब पावर लोड चेक किया गया तो मीटर टेम्परिंग के सबूत मिले। हाल ही में बिजली विभाग ने सांसद के घर से 2 पुराने मीटर हटाकर उनको जांच के लिए लैब में भेजा था। सांसद के घर के बिजली बिल में पूरे साल की रीडिंग जीरो थी। इसके बाद अब बर्क के खिलफ एफआईआर दर्ज की जा सकती है। बता दें कि इस पूरी कार्रवाई के दौरान बिजली विभाग की टीम के साथ रैपिड एक्शन फोर्स और PAC के जवान तैनात रहे।

एक कनेक्शन सांसद तो दूसरा दादा के नाम पर

बता दें कि बिजली चोरी की कई शिकायतें मिलने के बाद विभाग ने संभल में बड़े पैमाने पर जांच अभियान शुरू किया है। इसी सिलसिले में सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर में भी बिजली के इस्तेमाल में गड़बड़ी की जानकारी मिली थी। बिजली विभाग के मुताबिक, सांसद के घर में दो बिजली कनेक्शन हैं। एक 2 किलोवॉट का कनेक्शन उनके खुद के नाम पर है, जबकि दूसरा इतनी ही क्षमता वाला कनेक्शन उनके दादा शफीकुर रहमान बर्क के नाम पर लिया गया है। यहां तक कि दादा की मौत के बाद भी दूसरे कनेक्शन पर नाम अपडेट नहीं किया गया है।

ये भी देखें: 

संभल: मंदिर मिलने के बाद मुस्लिम खुद हटा रहे कब्जा, CCTV से हो रही निगरानी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!
ई-चालान इंटीग्रेशन से UP में सड़क सुरक्षा मजबूत, 17 जिलों में शुरू हुई प्रक्रिया