उत्तर प्रदेश में बनने जा रहे 9 नए एक्सप्रेसवे, आपका शहर भी लिस्ट में है?

Published : Jul 02, 2025, 03:01 PM IST

Expressways in UP : उत्तर प्रदेश में 9 नए एक्सप्रेसवे बनने की तैयारी! 20 हज़ार करोड़ की लागत से 2063 किमी लंबे नए रास्ते बनेंगे, जिससे व्यापार और कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा।

PREV
112
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे मिशन 2025

यूपी सरकार ने रोड कनेक्टिविटी में क्रांति लाने के लिए अब 9 नए एक्सप्रेसवे का प्रस्ताव फाइनल कर दिया है। 20 हजार करोड़ की लागत से सड़क विकास को मिलेगी नई रफ्तार।

212
2063 किलोमीटर लंबा नया विस्तार

नए 9 एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 2063 किमी होगी। इससे उत्तर प्रदेश की कुल एक्सप्रेसवे लंबाई बढ़कर 4374 किमी तक पहुंच जाएगी। संपर्क और तेज होगा।

312
लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे: राजधानी का नया रूट

लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे 49.96 किमी लंबा होगा और यह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा। राजधानी से सीधा और तेज सफर।

412
फर्रुखाबाद लिंक: गंगा से लखनऊ की सीधी राह

90.84 किमी का यह एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा। क्षेत्रीय व्यापार को मिलेगा बड़ा लाभ।

512
जेवर लिंक एक्सप्रेसवे: एयरपोर्ट से हाईवे की जोड़ी

74.30 किमी का जेवर लिंक एक्सप्रेसवे यमुना एक्सप्रेसवे को बुलंदशहर होकर गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा। जेवर एयरपोर्ट कनेक्टिविटी को बूस्ट।

612
झांसी लिंक एक्सप्रेसवे: बुंदेलखंड का बूस्टर

118.90 किमी लंबा यह एक्सप्रेसवे झांसी को तेज़ रफ्तार से जोड़ेगा। बुंदेलखंड की अर्थव्यवस्था और विकास को नई दिशा।

712
विंध्य एक्सप्रेसवे: दो राज्यों की डोर

320 किमी लंबा विंध्य एक्सप्रेसवे पूर्वी यूपी और मध्य प्रदेश को जोड़ेगा। क्षेत्र में निवेश और कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा।

812
मेरठ-हरिद्वार एक्सप्रेसवे: तीर्थ का टर्बो रास्ता

120 किमी लंबा यह लिंक उत्तराखंड सीमा तक सीधी पहुंच देगा। धार्मिक पर्यटन और व्यापारी आवाजाही को गति मिलेगी।

912
चित्रकूट-रीवा लिंक: विंध्य क्षेत्र का वैभव

70 किमी लंबा चित्रकूट-रीवा लिंक एक्सप्रेसवे यूपी और एमपी को जोड़ेगा। धार्मिक और औद्योगिक जुड़ाव में सहायक।

1012
गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे: पूरब से सुदूर पूरब

519 किमी लंबा यह एक्सप्रेसवे पूर्वांचल से लेकर पूर्वोत्तर भारत तक सीधी सड़क सुविधा देगा। रक्षा और व्यापार को मजबूती।

1112
गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे: यूपी का लंबा सफर

700 किमी का यह विशाल एक्सप्रेसवे पूर्वांचल से पश्चिमी यूपी तक का सफर आसान बनाएगा। समग्र यूपी को जोड़ेगा एक हाईवे में।

1212
विकास का हाईवे मॉडल तैयार

एक्सप्रेसवे नेटवर्क से यूपी में औद्योगिक विकास, निवेश और रोजगार के अवसर तेजी से बढ़ेंगे। सीएम योगी के विजन को मिलेगी ज़मीन।

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories