द्वारपूजा से पहले मातमी चीत्कार: ड्राइवर की चूक...और मौत की नींद सो गए 3 बाराती

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर एक बारात ले जा रही बस खड़े ट्राले से टकरा गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को कानपुर रेफर किया गया है।

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बुधवार सुबह प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। नोएडा जा रही एक बारात बस सड़क किनारे खड़े ट्राले में पीछे से घुस गई। इस भीषण दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 से 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है।

प्रयागराज से बारात जा रही थी नोएडा, 14 नवंबर को थी शादी

प्रयागराज के धूमनगंज थानांतर्गत विष्नापुरी कॉलोनी निवासी नरेंद्र सिंह के पुत्र मंजीत सिंह की शादी नोयडा में तय हुई थी। 14 नवंबर को बारात थी। 12 नवंबर की रात में परिवार और नात रिश्तेदारों को लेकर परिवार ग्रेटर नोयडा के लिए निकला था। बुधवार तड़के जब बस फतेहपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मौहार गांव के पास हाईवे पर पहुंची, तभी वह सड़क किनारे खड़े एक ट्राले से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

Latest Videos

इन 3 लोगों की हुई है मौत

इस दुर्घटना में प्रयागराज के मुंडेरा क्षेत्र के निवासी 40 वर्षीय सरोज सिंह, 8 वर्षीय आदित्य उर्फ टीटू पुत्र शशिकांत और 12 वर्षीय कुमकुम पुत्री आमोद की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दूल्हे के परिवार के सदस्य शामिल थे, जिससे शादी की खुशी मातम में बदल गई।

 

 

8 से 10 से बाराती हुए घायल

इसके अलावा, हादसे में 8 से 10 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें बिहार के रोहतास जिले के निवासी विजय कुमार, सुजाता कुमारी, जयश्री के निवासी रोमन और औरंगाबाद की किरन देवी शामिल हैं। प्रयागराज के पवन मिश्रा और अनूप भी इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को पहले गोपालगंज और बिंदकी के स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया, जिसके बाद गंभीर हालत के चलते उन्हें कानपुर भेज दिया गया।

ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि हादसा सुबह-सुबह हुआ और पुलिस मामले की जांच कर रही है। बाराती मनोज कुमार राय विष्नापुरी कालोनी, धूमनगंज ने बताया कि संभवत: बस चालक को झपकी आ गई, जिसकी वजह ये हादसा हुआ। बस के परखच्चे उड़ गए हैं। उन्होंने बताया कि पूरा सामान बस में ही है।

 

ये भी पढ़ें….

महाराष्ट्र चुनाव 2024: CM योगी- 'बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे'

UPPCS परीक्षा में मानकीकरण पर उठे सवाल, क्या है पूरा मामला?

 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts