7 बच्चों के पिता ने तीन बच्चों की मां से की शादी, बारात में जमकर नाचे बच्चे

Published : Jan 27, 2025, 10:17 PM IST
52 years old groom

सार

मेरठ में सात बच्चों के पिता ने दूसरी शादी रचा ली। पहली पत्नी के गुजर जाने के बाद जाने के बाद उनके बच्चों ने उनकी देखभाल की। कुछ समय बाद बच्चों ने फैसला किया कि उनके पिता को फिर से शादी करनी चाहिए, ताकि उनके जीवन में कोई सहारा हो।

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां सात बच्चों के पिता ने दूसरी शादी कर ली जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। दूल्हे का नाम शाहिद है, जिन्हें नरसिम्हा के नाम से भी जाना जाता है। शाहिद की पहली पत्नी का कई साल पहले निधन हो गया था जिसके बाद वह अकेले जिंदगी जी रहे थे। बीबी के जाने के बाद उनके सात बच्चों ने उनकी देखभाल की। समय बीतने के साथ बच्चों ने फैसला किया कि उनके पिता को फिर से शादी करनी चाहिए, ताकि उनके जीवन में कोई सहारा हो।

52 साल का शख्स बना दूल्हा

रामतलैया मोहल्ला निवासी 52 वर्षीय शाहिद उर्फ नरसिम्हा की पत्नी की कई साल पहले मौत हो गई थी। कुछ समय पहले शाहिद के बच्चे मेरठ के अम्हेड़ा गांव में रहने वाली एक महिला से मिले, जो तीन बच्चों की मां हैं। महिला के पति का भी निधन हो चुका था। दोनों परिवारों और बच्चों की रजामंदी के बाद रविवार को निकाह का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें: यकीन नहीं करेंगे! जब Reliance-Tata जैसे शेयर धड़ाम, तब ₹2 का पेनी स्टॉक बम-बम

घोड़े से नीचे गिरे शाहिद

शादी के दौरान सबसे खास बात ये रही कि शाहिद की घुड़चढ़ी में उनके बच्चे आगे-आगे नाचते और झूमते हुए चल रहे थे। ये नजारा लोगों के लिए काफी दिलचस्प था। शाहिद की घुड़चढ़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जब शाहिद घोड़ी पर चढ़े, तो बैलेंस बिगड़ने के कारण वह गिर पड़े। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें संभाला और दोबारा घोड़ी पर बैठाया।

कुछ देर बाद वह खुली छत वाली गाड़ी से अपनी दुल्हन को लेने उनके गांव पहुंचे। शाम को निकाह की रस्में पूरी की गईं। दुल्हन अपने तीन बच्चों के साथ शाहिद के घर आई, जहां पूरे परिवार और मोहल्लेवालों ने मिलकर उसका स्वागत किया। यह शादी पूरे नगर में चर्चा का विषय बनी हुई है।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार में UP बना डिजिटल पावरहाउस: स्टार्टअप, IT और डेटा सेंटर में रिकॉर्ड ग्रोथ
गोरखपुर में CM योगी का जनता दर्शन: 200 लोगों की समस्याएं सुनीं, दिए समाधान के निर्देश