नमो ट्रेन में लड़का-लड़की की अश्लील हरकत, अब भुगतना पड़ेगा खामियाजा

Published : Dec 23, 2025, 08:26 PM ISTUpdated : Dec 23, 2025, 08:37 PM IST
namo bharat train viral video

सार

नमो भारत ट्रेन के प्रीमियम कोच में अश्लील हरकत का वीडियो वायरल होने के बाद मुरादनगर थाना पुलिस ने अज्ञात लड़का-लड़की के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। घटना 24 नवंबर 2025 की है। मामले में BNS की धारा 296 व 77 के तहत जांच शुरू हुई है।

नई दिल्ली/गाजियाबाद। नमो भारत ट्रेन में गंदी हरकत करने वाले लड़का-लड़की के खिलाफ मुरादनगर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि हाल ही में गाजियाबाद में संचालित 'नमो भारत' ट्रेन से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक लड़का-लड़की ट्रेन के प्रीमियम कोच के अंदर अश्लील हरकत करते नजर आए थे।

पिछले महीने 24 नवंबर का मामला

मुरादनगर थाना पुलिस द्वारा दर्ज FIR के मुताबिक, यह घटना 24 नवंबर 2025 की है, जब दुहाई से मुरादनगर की ओर जाने वाली ट्रेन नंबर 23 के प्रीमियम कोच में सफर कर रहे एक लड़का-लड़की पब्लिकली अश्लील काम करते हुए दिखे थे। इस मामले में अब अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 296 और 77 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

किसने दर्ज कराई FIR?

बता दें कि नमो ट्रेन में अश्लील हरकत करने वाले लड़का-लड़की के खिलाफ डीबीआरआरटीएस विभाग में सुरक्षा प्रमुख के पद पर तैनात दुष्यंत कुमार ने एफआईआर दर्ज कराई है। दुष्यंत NCRTC के तहत ऑपरेट की जाने वाली नमो भारत ट्रेन की सुरक्षा व्यवस्था को भी देखते हैं। ये एफआईआर 22 दिसंबर 2025 की रात को दर्ज कराई गई है।

ट्रेन ऑपरेटर ऋषभ ने बनाया था वीडियो

जांच के दौरान यह भी पता चला कि नमो भारत ट्रेन के ऑपरेटर ऋषभ ने ड्यूटी के दौरान अपने केबिन में मोबाइल फोन के जरिये इस घटना का वीडियो बनाया और बाद में उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ऋषभ के इस काम को कंपनी ने नियमों का उल्लंघन मानते हुए उसे 3 दिसंबर 2025 को ही सर्विस से टर्मिनेट कर दिया था। इसके अलावा उसके खिलाफ IT एक्ट 2008 की धारा 67 के तहत केस भी दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और उसी आधार पर आगे एक्शन लिया जाएगा।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP में राष्ट्र प्रेरणा स्थल म्यूजियम तैयार, 25 दिसंबर को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
बनारस कफ सिरप केस में पुलिस का सबसे बड़ा एक्शन, अब खुलेगी मास्टरमाइंड की कुंडली