
Ganga cruise Varanasi: गंगा की शांत लहरों पर अब सिर्फ आरती और पूजा ही नहीं, बल्कि लग्जरी अनुभव भी सवार होगा। धार्मिक आस्था की नगरी काशी अब श्रद्धालुओं और पर्यटकों को एक बिल्कुल नया अनुभव देने जा रही है- गंगोत्री क्रूज़ के रूप में। यह चार मंजिला आलीशान क्रूज़ न सिर्फ गंगा की पवित्रता से जोड़ेगा, बल्कि इसे आधुनिक सुख-सुविधाओं के संग देखने का नया नजरिया भी देगा।
28 जुलाई को वाराणसी पहुंचने जा रहे गंगोत्री क्रूज़ में फाइव स्टार होटल जैसी तमाम सुविधाएं होंगी। इसमें जिम, स्पा, रेस्टोरेंट, सन डेक और सुंदर गंगा दर्शन की विशेष व्यवस्था होगी। यह पहली बार है जब धार्मिक पर्यटन में इतनी आधुनिकता और सुविधा का समावेश किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: व्रत में चिकन खिला दिया! लखनऊ में Zomato की डिलीवरी ने बिगाड़ा मामला, पुलिस में शिकायत
गंगोत्री क्रूज़ की लंबाई 4 मंजिलों तक फैली हुई है और इसमें 24 कमरे हैं। इसमें एक बार में 200 लोग यात्रा कर सकते हैं, जबकि 48 लोगों के रहने की सुविधा है। इसकी रफ्तार 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा होगी — यानी पर्यटक घाटों और प्राकृतिक दृश्यों को आराम से, बिना किसी जल्दबाज़ी के निहार सकेंगे।
इस क्रूज़ का संचालन वाराणसी के रविदास घाट से किया जाएगा। यह चुनार किला, मिर्जापुर, विंध्याचल और प्रयागराज जैसे ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों तक ले जाएगा। गंगा किनारे के प्रमुख तीर्थस्थल, किले और घाटों का दर्शन अब एक आरामदायक क्रूज़ की सवारी के साथ संभव होगा।
इच्छुक पर्यटक इस गंगोत्री क्रूज़ को 3 दिन से लेकर 1 हफ्ते तक के लिए बुक कर सकते हैं। धार्मिक यात्रा और आराम का यह मेल पर्यटकों को न सिर्फ मानसिक शांति देगा, बल्कि गंगा की सांस्कृतिक विरासत को करीब से समझने का मौका भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म किस स्टेशन पर है? जवाब चौंका देगा!
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।