पत्नी के प्रेमी को दी दर्दनाक मौत: फोन कर बुलाया घर, फरसे से काटकर किए 10 टुकड़े, पहले से ही तैयार था पूरा प्लान

Published : Jan 23, 2023, 11:28 AM IST
Ghaziabad murder

सार

यूपी के गाजियाबाद में एक युवक ने अपनी पत्नी के प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात को अंजाम देकर उसने शव के 10 टुकड़े कर फेक दिए। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पड़ताल में लगी हुई है। 

गाजियाबाद: एक रिक्शा चालक ने अपनी पत्नी के बॉयफ्रेंड को जयपुर से बुलवाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने सोते वक्त फरसे से उसके कई टुकड़े किए। गिरफ्तार रिक्शा चालक मीलाल प्रजापति ने बताया कि उनसे शव के कई टुकड़ों को दो जगहों पर फेंका था। इसके बाद पुलिस ने 10 टुकड़े बरामद भी कर लिए हैं। दरअसल इस पूरी वारदात की कहानी शादी और धोखे से शुरू हुई थी।

सोते वक्त फरसे से काटकर की गई अक्षय की हत्या

गौरतलब है कि मीलाल की पत्नी का प्रेम प्रसंग 26 वर्षीय अक्षय के साथ चल रहा था। इस बात की जानकारी मीलाल को भी थी। दोनों को समझाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन वह नहीं माने। दोनों के बीच में बातचीत होती थी और यह बात मीलाल को परेशान कर रही थी। जीटीबी हॉस्पिटल में भर्ती बेटी की देखरेख के लिए मीलाल ने पत्नी से फोन करवाकर अक्षय को गाजियाबाद बुलाया था। उसके बाद सोते वक्त फरसे से उसे काट डाला।

तकरीबन 3 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

संभल के निवासी 37 वर्षीय मीलाल की पहली पत्नी की मौत 11 साल पहले हो गई थी। उसकी एक बेटी भी हुई और उसकी उम्र 17 साल है। मीलाल ने पूनम से दूसरी शादी की और उससे एक बेटा और दो बेटियों की जन्म हुआ। मीलाल गाजियाबाद के कस्बा खोड़ा स्थित सोम बाजार में किराए के मकान में रहता है। मीलाल खुद रिक्शा चलाता है और उसकी पत्नी पूनम घरों में काम करती है। पूनम के अनुसार वह तकरीबन 3 साल पहले अक्षय के संपर्क में आई थी।

मीलाल के घर आने पर चाय से जल गई थी बेटी

मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला अक्षय बीते साल पूनम को भगाकर ले गया था। इसको लेकर मीलाल ने खोड़ा थाने में केस भी दर्ज करवाया था। इसके बाद पुलिस ने पूनम को रिकवर किया था। इस घटना के बाद ही मीलाल को पूनम और अक्षय के प्रेम प्रसंग का पता लगा। मीलाल की हिदायत के बाद भी पूनम लगातार प्रेमी से मिलती और बातचीत करती थी। मीलाल ने बताया कि 4 दिन पहले उसकी तीसरे नंबर की बेटी जल गई थी। पता चला कि अक्षय घर आया था और चाय पी रहा था। इसी बीच गर्म चाय ऊपर गिरने से बेटी जली थी। यह जानकर मीलाल का पारा हाई हो गया। सब कुछ जानकर उसने पत्नी पूनम से अक्षय को घर बुलाने के लिए किया। अक्षय के घर आने पर मीलाल ने सोते समय फरसे से उस पर हमला कर हत्या कर दी। इसके बाद शव के 10 टुकड़े कर उसे दो अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया।

लव जिहाद: शादी से ठीक पहले सिरफिरे आशिक ने युवती की मांग भरते वीडियो किया वायरल, दर-दर भटकने को मजबूर पीड़िता

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ