गैंगरेप नहीं, धोखा निकला! गाज़ियाबाद पुलिस जांच में महिला की कहानी झूठी साबित

Published : May 14, 2025, 03:22 PM IST
ghaziabad fake gangrape case woman arrested cctv exposed truth false allegation vineet garg

सार

False gang rape accusation: गाज़ियाबाद में गैंगरेप का आरोप लगाने वाली महिला की पोल CCTV फुटेज से खुली। मेडिकल और CDR रिपोर्ट में भी आरोपों की पुष्टि नहीं हुई। महिला पर पहले से ही 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Ghaziabad gang rape case: "सच वो आइना है, जो कभी झूठ का चेहरा नहीं छुपाता..." गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाने में जब एक महिला ने गैंगरेप का आरोप लगाया तो पूरा इलाका सनसनी से भर गया। पुलिस भी हरकत में आई, जांच शुरू हुई, और एक के बाद एक परतें खुलती चली गईं। जो केस ‘पीड़िता’ के इंसाफ की लड़ाई लग रहा था, वो अब ‘झूठ की साजिश’ बनकर सामने आया है।

गैंगरेप की कहानी, लेकिन सीसीटीवी ने खोली पोल

महिला ने आरोप लगाया था कि विनीत गर्ग नामक व्यक्ति ने उसे ढाबे पर बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाया और फिर अपने दोस्तों के साथ मिलकर कार में गैंगरेप किया। लेकिन जब पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी खंगाले, तो पूरी कहानी फेल हो गई। वीडियो में महिला अकेली आती और अकेली जाती दिखी।

CDR रिपोर्ट और मेडिकल रिपोर्ट में नहीं मिला कोई आधार

महिला और विनीत की मोबाइल लोकेशन अलग-अलग स्थानों पर मिली। मेडिकल रिपोर्ट में किसी भी तरह की चोट या यौन शोषण के संकेत नहीं मिले। यहीं से शक गहराया और पुलिस ने तह तक जाने का फैसला लिया।

महिला पर पहले से दर्ज हैं 14 आपराधिक केस

जब पुलिस ने महिला की पृष्ठभूमि खंगाली तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। उस पर पहले से गैंगस्टर एक्ट, ठगी और ब्लैकमेलिंग जैसे गंभीर अपराधों के 14 केस दर्ज थे। यानी यह कोई पहली बार का मामला नहीं था। जांच पूरी होते ही गाजियाबाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। अब वही महिला जो खुद को पीड़िता बता रही थी, मुख्य आरोपी बन गई है। महिला पर झूठे केस गढ़ने, फर्जी सबूत बनाने और पैसे वसूलने की साजिश रचने का मुकदमा दर्ज हुआ है।

ये केस समाज के लिए सबक है

यह मामला एक गहरी सीख है,"हर बार महिला सही नहीं होती और हर बार पुरुष गुनहगार नहीं।" गाजियाबाद पुलिस की तेज़ और पारदर्शी कार्रवाई ने साबित कर दिया कि सच्चाई चाहे जितनी भी लेट हो, सामने जरूर आती है। पुलिस अब महिला के अन्य केसों की भी दोबारा जांच कर रही है। साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि क्या और लोग इस गैंग में शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: मिलावट करने वालों की अब खैर नहीं, चौराहों पर लगेंगी मिलावटखोरों की तस्वीरें

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ