UP में मां का क्रूर चेहरा: 8 महीने की बेटी को मार डाला, वजह मुंबई वाला पति

उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक मां ने अपनी ही 8 महीने की बच्ची की हत्या कर शव सैप्टिक टैंक में फेंक दिया। पुलिस जांच में पता चला कि पति से अनबन के चलते महिला ने यह खौफनाक कदम उठाया।

Arvind Raghuwanshi | Published : Oct 3, 2024 1:46 PM IST

गोंडा. उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक मां की ममता को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। जिसे जानर लोग कह रहे हैं कि आखिर एक मां इतनी क्रूर कैसे हो सकती है। महिला ने अपनी ही 8 महीने की बेटी की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी। वजह थी पति से नाराजगी, यानि पति का बदला अपनी मासूम बच्ची को मार कर लिया।

शव को घर के पीछे बने एक सैप्टिंक टैंक में फेंक दिया

Latest Videos

दरअसल, यह मामला गोंडा जले के परसपुर थाना क्षेत्र के अभयपुर गांव का है। जहां 29 सितंबर को मासूम बच्ची की हत्या उसकी ही मां जागमती ने कर दी। हत्या के बाद शव को घर के पीछे बने एक सैप्टिंक टैंक में फेंक दिया। इसके बाद दूसरे दिन आसपास के लोगों से कहा कि उसकी बच्ची लापता हो गया या जंगली जानवर उठाकर ले गया है। लेकिन पुलिस ने बारीकी से मामले की जांच की तो अब चार दिन बाद सच सामने आ गया और आरोपी युवती ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

पति मुंबई में करता है नौकरी

महिला ने पुलिस को बताया कि पति से उसको अक्सर बच्ची को लेकर बहस होती थी। दोनों में आए दिन फोन पर विवाद होता है। बता दें कि पति मुंबई में नौकरी करता है और पत्नी गोंडा में बच्ची के साथ रहती थी। पुलिस जांच में पता चला कि हत्या से पहले भी महिला की पति के साथ फोन पर बहस हुई थी। महिला ने कहा पड़ोस की महिलाएं भी पति को लेकर ताना मारती थीं, ऊपर से पति भी विवाद करता था, इसिलए गुस्से में आकर बेटी को मार डाला।

पुलिस को बच्चा का शव ऐसे मिला

वहीं मामले की जांच कर कर रहे गोंडा एसपी विनीत जयसवाल का कहना है कि महिला के ससुराल वालों ने बच्ची के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी, कहा था कि जंगली जानवर उठाकर ले गया है। हमने स्थानीय पुलिस और वन अधिकारियों ने तलाशी अभियान चलाया, लेकिन बच्ची का कोई पता नहीं चला। इसके बाद पीड़ित परिवार के घर पीछे बारिश का जो पानी भरा था, वो निकला तो सैप्टिंक टैंक पास एक बच्ची का शव मिला, जिसकी जांच करने के बाद पता चला कि यह शव उसकी बच्ची का है। इसके बाद सारी कहानी सामने आ गई।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन