
गोंडा. उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक मां की ममता को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। जिसे जानर लोग कह रहे हैं कि आखिर एक मां इतनी क्रूर कैसे हो सकती है। महिला ने अपनी ही 8 महीने की बेटी की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी। वजह थी पति से नाराजगी, यानि पति का बदला अपनी मासूम बच्ची को मार कर लिया।
शव को घर के पीछे बने एक सैप्टिंक टैंक में फेंक दिया
दरअसल, यह मामला गोंडा जले के परसपुर थाना क्षेत्र के अभयपुर गांव का है। जहां 29 सितंबर को मासूम बच्ची की हत्या उसकी ही मां जागमती ने कर दी। हत्या के बाद शव को घर के पीछे बने एक सैप्टिंक टैंक में फेंक दिया। इसके बाद दूसरे दिन आसपास के लोगों से कहा कि उसकी बच्ची लापता हो गया या जंगली जानवर उठाकर ले गया है। लेकिन पुलिस ने बारीकी से मामले की जांच की तो अब चार दिन बाद सच सामने आ गया और आरोपी युवती ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
पति मुंबई में करता है नौकरी
महिला ने पुलिस को बताया कि पति से उसको अक्सर बच्ची को लेकर बहस होती थी। दोनों में आए दिन फोन पर विवाद होता है। बता दें कि पति मुंबई में नौकरी करता है और पत्नी गोंडा में बच्ची के साथ रहती थी। पुलिस जांच में पता चला कि हत्या से पहले भी महिला की पति के साथ फोन पर बहस हुई थी। महिला ने कहा पड़ोस की महिलाएं भी पति को लेकर ताना मारती थीं, ऊपर से पति भी विवाद करता था, इसिलए गुस्से में आकर बेटी को मार डाला।
पुलिस को बच्चा का शव ऐसे मिला
वहीं मामले की जांच कर कर रहे गोंडा एसपी विनीत जयसवाल का कहना है कि महिला के ससुराल वालों ने बच्ची के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी, कहा था कि जंगली जानवर उठाकर ले गया है। हमने स्थानीय पुलिस और वन अधिकारियों ने तलाशी अभियान चलाया, लेकिन बच्ची का कोई पता नहीं चला। इसके बाद पीड़ित परिवार के घर पीछे बारिश का जो पानी भरा था, वो निकला तो सैप्टिंक टैंक पास एक बच्ची का शव मिला, जिसकी जांच करने के बाद पता चला कि यह शव उसकी बच्ची का है। इसके बाद सारी कहानी सामने आ गई।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।