CM योगी का मास्टरस्ट्रोक! गोरखपुर में बनेगा यूपी का चौथा इंटरनेशनल स्टेडियम

Published : May 19, 2025, 06:14 PM ISTUpdated : May 19, 2025, 06:25 PM IST
gorakhpur international cricket stadium up icc standard 236 crore project

सार

New International Cricket Stadium in Gorakhpur: गोरखपुर में जल्द ही एक भव्य अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है। 50 एकड़ में फैला यह स्टेडियम 30,000 से अधिक दर्शकों की क्षमता वाला होगा और इसमें कई आधुनिक सुविधाएं होंगी।

Gorakhpur international cricket stadium: अब क्रिकेट का रोमांच सिर्फ लखनऊ या कानपुर तक सीमित नहीं रहेगा। गोरखपुर में जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की गूंज सुनाई देगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल यह स्टेडियम ना सिर्फ खेल बल्कि बड़े आयोजनों के लिए भी एक बहुउद्देशीय केंद्र साबित होगा।

गोरखपुर में 50 एकड़ में बनेगा भव्य क्रिकेट स्टेडियम

गोरखपुर के ताल नदौर में बनने वाला यह स्टेडियम 236 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा। इसकी कुल भूमि 50 एकड़ में फैली होगी और निर्माण कार्य 18 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

यह स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित होगा। इसमें 7 मुख्य पिच और 4 प्रैक्टिस पिच बनाई जाएंगी। 30 हजार से अधिक दर्शकों के बैठने की क्षमता के साथ यह स्टेडियम पूर्वांचल की नई पहचान बनेगा।

वीआईपी और मीडिया के लिए होंगे खास पवेलियन और सुविधाएं

स्टेडियम के नॉर्थ और साउथ पवेलियन को वीआईपी, मीडिया और ब्रॉडकास्टिंग ज़रूरतों के अनुसार डिजाइन किया जाएगा। यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम से लेकर डोपिंग कंट्रोल रूम तक की सुविधाएं होंगी।

कनेक्टिविटी होगी शानदार, मिलेगा हाईवे से डायरेक्ट लिंक

स्टेडियम को गोरखपुर-वाराणसी हाईवे (NH-24) से जोड़ा जाएगा। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डे से भी यह स्टेडियम आसानी से पहुंच योग्य होगा।

स्टेडियम में एक साथ 1500 गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था होगी। साथ ही, पेयजल, टॉयलेट, फर्स्ट एड, वीडियो बोर्ड और मर्केंडाइज स्टोर जैसी सुविधाएं भी होंगी।

सोलर पैनल और हाई मास्ट लाइट से होगा पर्यावरण अनुकूल संचालन

स्टेडियम को सोलर पैनल्स और एनर्जी एफिशिएंट सिस्टम से लैस किया जाएगा। 60 मीटर ऊंचे हाई मास्ट लाइटिंग पोल्स से रात के मैच में भी रोशनी की कोई कमी नहीं होगी।

मीडिया के लिए होगी अलग गैलरी और ब्रॉडकास्टिंग कंट्रोल रूम

मीडिया और ब्रॉडकास्टिंग के लिए विशेष गैलरी तैयार की जा रही है, जिसमें 382 सीटों की क्षमता, प्रेस ट्रिब्यून और आधुनिक ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम मौजूद रहेंगे।

स्टेडियम में प्रेसिडेंशियल सूइट, कॉर्पोरेट बॉक्स और वीआईपी लाउंज जैसी प्रीमियम सुविधाएं भी होंगी, जो इसे किसी भी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम से कम नहीं बनाएंगी।

यह भी पढ़ें: जौनपुर का नाम अब क्या होगा? बीजेपी नेता ने CM योगी को लिखी चिट्ठी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ