Gorakhpur Link Expressway: बाइक-ऑटो वालों को भी देना होगा टोल टैक्स, जानें रेट

Published : Jul 10, 2025, 11:03 AM IST
Gorakhpur Link Expressway

सार

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर अब बाइक, ऑटो और ट्रैक्टर से भी टोल टैक्स वसूला जाएगा। यूपीडा ने बुधवार को टोल रेट तय किए, जिसमें एक तरफ और दोनों तरफ की यात्रा के लिए अलग-अलग दरें हैं। मासिक पास की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

Gorakhpur Link Expressway: 7283 करोड़ रुपए की लागत से उत्तर प्रदेश में बने 91.35 किलोमीटर लंबे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर जल्द ही मुफ्त में बाइक से चलना पुरानी बात होगी। इस सड़क पर चलने के लिए बाइक वालों को भी टोल टैक्स देना होगा। ऑटो और ट्रैक्टर वालों को भी टोल टैक्स देना होगा। इनसे नगद में टोल वसूला जाएगा।

यूपीडा (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण) ने बुधवार को गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के लिए टोल रेट तय किया। बाइक, ऑटो और ट्रैक्टर के लिए एक समान टोल रेट है। लोग अपने गाड़ी के लिए मासिक पास बनवा सकेंगे। एक पास से एक महीने में अधिकतम 20 बार यात्रा कर सकते हैं।

क्या है भगवानपुर से चौदह परास टोल प्लाजा तक का रेट (दूरी 77km, यहां से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे शुरू होता है)

गाड़ीएक तरफदोनों तरफ
बाइक, ऑटो, ट्रैक्टर140 रुपए230 रुपए
कार, जीप, वैन285 रुपए455 रुपए
मिनी बस440 रुपए705 रुपए
बस, ट्रक840 रुपए1345 रुपए
3-6 एक्सल वाहन1335 रुपए2140 रुपए
7 से ज्यादा एक्सल वाले वाहन1745 रुपए2790 रुपए

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर भगवानपुर से सिकरीगंज तक का टोल, दूरी 23km

गाड़ीएक तरफदोनों तरफ
बाइक, ऑटो व ट्रैक्टर20 रुपए35 रुपए
कार, जीप व वैन45 रुपए70 रुपए
मिनी बस70 रुपए110 रुपए
बस या ट्रक140 रुपए225 रुपए
3-6 एक्सल वाहन215 रुपए345 रुपए
7 से ज्यादा एक्सल वाहन275 रुपए440 रुपए

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर भगवानपुर से बहादुरपुर बेलघाट तक का टोल, दूरी 32km

गाड़ीएक तरफदोनों तरफ
बाइक, ऑटो, ट्रैक्टर50 रुपए80 रुपए
कार, जीप, वैन100 रुपए155 रुपए
मिनी बस150 रुपए245 रुपए
बस, ट्रक265 रुपए425 रुपए
3-6 एक्सल वाहन465 रुपए740 रुपए
7 से ज्यादा एक्सल वाले वाहन605 रुपए965 रुपए

 

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर भगवानपुर से अतरौलिया तक का टोल रेट

गाड़ीएक तरफदोनों तरफ
बाइक, ऑटो, ट्रैक्टर125 रुपए200 रुपए
कार, जीप, वैन245 रुपए395 रुपए
मिनी बस380 रुपए610 रुपए
बस, ट्रक720 रुपए1150 रुपए
3-6 एक्सल वाहन1150 रुपए1840 रुपए
7 से ज्यादा एक्सल वाले वाहन1505 रुपए2410 रुपए

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द