
UP Police Modernization: उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार लगातार बड़े कदम उठा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को गोरखपुर स्थित 26वीं वाहिनी पीएसी परिसर में एक 11 मंजिला बैरक टावर और 30 बेड वाले अस्पताल का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले आठ वर्षों में राज्य में 2 लाख 16 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती की गई है। इसका असर अब प्रदेश की सड़कों और समाज में साफ दिखाई दे रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक समय था जब उत्तर प्रदेश अपराध और दंगों के लिए बदनाम था, लेकिन आज वही प्रदेश कानून व्यवस्था का मॉडल बन गया है। उन्होंने पिछली सरकारों की ओर इशारा करते हुए कहा कि "उस वक्त लाखों पद खाली थे लेकिन पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया की कमी और भ्रष्टाचार के चलते नौजवानों का विश्वास टूट गया था।"
यह भी पढ़ें: न बोल सकती, न चल सकती थी...फिर भी बुजुर्ग महिला को अयोध्या में क्यों छोड़ गए परिवार? CCTV वायरल
योगी आदित्यनाथ ने बताया कि 8 साल पहले प्रदेश में एक बार में केवल 3,000 पुलिसकर्मियों को ही प्रशिक्षण दिया जा सकता था। लेकिन अब इस संख्या में भारी इज़ाफा हुआ है। उत्तर प्रदेश के 112 प्रशिक्षण केंद्रों में फिलहाल 60,244 प्रशिक्षु पुलिसकर्मी एक साथ प्रशिक्षण ले रहे हैं, जो एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान असुरन चौक के सौंदर्यीकरण और लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा का अनावरण भी किया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने सिर्फ नारायण जी के नाम का इस्तेमाल किया, लेकिन उनकी इच्छाओं को जमीन पर नहीं उतारा।
सीएम योगी ने बताया कि सीताब दियारा, जो यूपी-बिहार सीमा पर स्थित है और जहां जयप्रकाश नारायण का जन्म हुआ था, वहां 1977 में एक स्वास्थ्य केंद्र की परिकल्पना की गई थी। लोकनायक की इच्छा थी कि केंद्र का नाम उनकी पत्नी प्रभावती जी के नाम पर हो। अब योगी सरकार ने इस सपने को साकार किया है – 100 बेड का आधुनिक अस्पताल प्रभावती अस्पताल के रूप में बनकर तैयार है।
उत्तर प्रदेश में पुलिस बल को मजबूत करने के साथ-साथ योगी सरकार सामाजिक विरासतों और जनस्वास्थ्य को भी साथ लेकर चल रही है। जिस तरह से प्रशासनिक ढांचे में सुधार हो रहा है, वह आने वाले समय में राज्य को और अधिक संगठित और सुरक्षित बना सकता है।
यह भी पढ़ें: UP Basic Education News: प्राथमिक स्कूलों के विलय पर हाईकोर्ट की रोक, यूपी सरकार को बड़ा झटका
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।