
ग्रेटर नोएडा। नोएडा में फिर से अपराध की घटना को अंजाम दिया गया है। डॉक्टर दिनेश गौड़ की हत्या उनके ही मकान में दर्दनाक तरीके से की गई। इस हत्या को ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कुलेसरा में मौजूद संजय विहार कॉलोनी में अंजाम दिया गया है। रविवार के दिन उनके कमरे में उनका शव खून से लथपथ मिला था। इस हत्या के बाद से उनके दो किराएदार महिला और पुरुष गायब चल रहे हैं। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच इन दोनों को ध्यान में रखते हुए की जा रही है। इस घटना ने सभी को बुरी तरह से हिलाकर रख दिया है।
दिनेश गौड़ की हत्या का खुलासा उस वक्त हुआ जब उनके बेटे द्वारा उन्हें फोन किया जा रहा था और उनका फोन बंद आ रहा था। बाद में उनके बेटे अमन को पता चला कि उनके पिता कुलेसरा के मकान पर गए हुए हैं। जब वो वहां पर पहुंचा तो अपने पिता के शव को देखकर दंग रह गया। उसने तुरंत ही पुलिस को इस बारे में सूचित किया। पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो पता चला कि 24 जनवरी को एक पुरुष और महिला को अमन के पिता दिनेश ने अपना मकान किराए पर दिया था। 25 जनवरी के दिन दिनेश कुलेसरा आए थे, लेकिन वापस दिल्ली नहीं लौटे। पुलिस का ये मानना है कि डॉक्टर की हत्या के पीछे इन दोनों का ही हाथ है।
ये भी पढ़ें-
Delhi Election: कोंडली के दिग्गज अमरीश गौतम AAP में शामिल, कांग्रेस को लगा झटका
इस मामले को लेकर सेंट्रल नोएडा के एसीपी बीएस वीर कुमार ने बताया कि डॉक्ट के बेटे अमन की शिकायत के आधार पर अज्ञात हमलवारों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने केस की जांच के लिए दो टीमों को बनाया गया है। इसके अलावा किराएदारों का पता लगाने में भी पुलिस जुटी हुई है। साथ ही पुलिस का ये मानना है कि हत्या के पीछे का राज डॉक्टर के मोबाइल फोन के पीछे हो सकता है।
ये भी पढ़ें-
लखनऊ हत्याकांड: इस तरह पकड़ा गया कातिल पिता! पुलिस को देखते ही बदर ने खाया जहर!
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।