
Hamirpur illegal relationship case: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो समाज को रिश्तों की नई परिभाषा देने के बजाय, उसे शर्मसार कर देता है। सुमेरपुर थाना क्षेत्र में एक मामा ने अपनी ही भांजी के साथ पहले अवैध संबंध बनाए और फिर जब मामला खुला, तो मंदिर में उसकी मांग भरकर शादी कर ली।
इस घटना ने न केवल इंसानी रिश्तों को, बल्कि सामाजिक मर्यादाओं को भी कठघरे में खड़ा कर दिया है। जिस रिश्ते में सुरक्षा, स्नेह और भरोसे की उम्मीद की जाती है, वही रिश्ता हवस का शिकार बन गया।
यह घटना उस वक्त शुरू हुई जब एक किशोरी अपने माता-पिता की असमय मृत्यु के बाद ननिहाल में रहने लगी। यहां उसका पालन-पोषण तो हुआ, लेकिन साथ ही मामा की नजरें भी बदलने लगीं। रिश्तों की आड़ में मामा ने लड़की को प्रेमजाल में फंसाया और उससे अवैध संबंध बना लिए। इन संबंधों का परिणाम सामने तब आया जब लड़की गर्भवती हो गई और पूरे गांव में मामला फैल गया।
यह भी पढ़ें: लखनऊ से बरेली का सफर अब सिर्फ कुछ घंटों का? जानिए नए फोरलेन का पूरा प्लान
जब परिजनों को युवती के गर्भवती होने की जानकारी हुई, तो वे उसे लेकर सीधे थाने पहुंचे। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी मामा पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी शुरू की। लेकिन उसी वक्त एक चौंकाने वाला मोड़ आया।
मामा ने परिजनों और गांव वालों के सामने लड़की से शादी करने की बात कही। यह प्रस्ताव सुनकर जहां कुछ लोग चुप रहे, वहीं कई इस रिश्ते को ‘समाज के लिए कलंक’ बताते हुए नाराज़गी जताते रहे।
सभी के सामने और गांव के ही एक मंदिर में आरोपी मामा ने युवती की मांग में सिंदूर भरकर उससे शादी कर ली। यह शादी पुलिस की मौजूदगी और दोनों परिवारों की सहमति के साथ हुई। थाना प्रभारी अनूप कुमार ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया था। इसके बाद ही यह शादी संपन्न कराई गई।
यह भी पढ़ें: यूपी के गांवों में रातभर जागकर पहरा दे रहे लोग, डर का कारण है उड़ता हुआ खतरा!
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।