शादी में दोस्तों ने दूल्हे को गिफ्ट में दे दिया नीला ड्रम, दुल्हन की हंसी छूट गई, बाराती रह गए दंग

Published : Apr 20, 2025, 02:13 PM ISTUpdated : Apr 20, 2025, 02:16 PM IST
hamirpur wedding viral video dulha gift neela drum dulhan reaction

सार

Hamirpur wedding viral video: हमीरपुर में एक शादी में दूल्हे को गिफ्ट में नीला ड्रम मिलने पर माहौल हंसी-मजाक में बदल गया। दुल्हन और बाराती भी हंसते-हंसते लोटपोट हो गए। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

Hamirpur Funny Wedding Gift Viral Video: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में आयोजित एक शादी समारोह में उस समय सबकी नजरें ठहर गईं जब दूल्हे को गिफ्ट में एक बड़ा नीला ड्रम मिला। इस तोहफे ने शादी के माहौल को चुटकियों में कॉमेडी शो में बदल दिया।

नीला ड्रम देखकर दूल्हे की हालत खराब, दुल्हन हंसी से लोटपोट

मामला राठ कोतवाली क्षेत्र के मंगरौल गांव के रहने वाले शैलेंद्र राजपूत की शादी से जुड़ा है। उनका विवाह रिहुंटा गांव की सीमा नाम की युवती से तय हुआ था। शादी समारोह राठ कस्बे के एक मैरिज गार्डन में आयोजित किया गया था। जयमाला के बाद जब दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर बैठे थे, तभी कुछ दोस्त एक बड़ा नीला ड्रम उठाकर मंच पर पहुंच गए और गिफ्ट के तौर पर थमा दिया। ड्रम देखते ही दूल्हे का चेहरा उतर गया और वो कुछ पल के लिए सकपका गया। वहीं दुल्हन हंसते-हंसते लोटपोट हो गई। बाराती भी यह मजेदार गिफ्ट देखकर पहले चौंके और फिर हंसने लगे।

वायरल हुआ वीडियो, लोगों की आई मजेदार प्रतिक्रियाएं

इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो गया है। एक यूजर ने लिखा, "दूल्हे की हालत तो गिफ्ट देखते ही खराब हो गई, लेकिन दुल्हन की हंसी नहीं रुकी।" दूसरे ने मजाक उड़ाते हुए लिखा, "अब आया शादी में असली मजा।" वहीं किसी ने चुटकी ली, “भाई साहब, कहना क्या चाहते हो?”

ड्रम के पीछे की गंभीर पृष्ठभूमि

मजाक के इस तोहफे के पीछे एक गंभीर संदर्भ भी है। दरअसल, हाल ही में मेरठ में सामने आए सौरभ हत्याकांड में युवक की लाश को नीले प्लास्टिक के ड्रम में भरकर छुपाया गया था। उस घटना के बाद से नीला ड्रम एक विवादित प्रतीक बन गया था। ऐसे में यह गिफ्ट कहीं न कहीं लोगों को उस घटना की याद भी दिला गया।

इस मजेदार गिफ्ट की वजह से यह शादी हमीरपुर ही नहीं बल्कि अब सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन चुकी है। लोगों का कहना है कि दोस्तों की इस शरारत ने शादी को वाकई यादगार बना दिया। दूल्हा-दुल्हन की प्राकृतिक प्रतिक्रियाएं और माहौल की हँसी ने एक पल के लिए सभी को तनाव से दूर कर दिया।

यह भी पढ़ें : UP Board 2025 Result: कहां और कब देख सकते हैं 10वीं-12वीं का रिजल्ट?

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ