
Hardoi CNG pump video : हरदोई ज़िले से सामने आई इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। बिलग्राम क्षेत्र के एक CNG पंप पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक लड़की ने खुलेआम एक कर्मचारी पर रिवॉल्वर तान दी। घटना तब हुई जब एक कार सवार परिवार और पंपकर्मी के बीच सीएनजी भरने को लेकर बहस शुरू हुई।
पंपकर्मी ने कार चालक एहसान ख़ान से सुरक्षा कारणों से कार से उतरने को कहा। इतना सुनते ही गाड़ी सवार परिवार भड़क उठा। बहस में शामिल हुईं एहसान की पत्नी और बेटी भी, लेकिन मामला तब गंभीर हो गया जब बेटी अरीबा ने कार से जाकर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाली और पंपकर्मी के सीने पर तान दी।
इस पूरी घटना की पुष्टि CNG पंप पर लगे CCTV फुटेज से हुई है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बहस के बाद अरीबा दौड़कर कार तक जाती है और वापस आते हुए हाथ में रिवॉल्वर लिए कर्मचारी के पास जाती है। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर माहौल शांत कराया।
यह भी पढ़ें: अब सरकार करवाएगी आपकी बेटी की शादी, मिलेगा ₹1 लाख का तोहफ़ा
पंपकर्मी रजनीश कुमार की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर लिया। एफआईआर में आरोपी बनाए गए हैं - एहसान ख़ान, उनकी पत्नी हुस्ना बानों और बेटी अरीबा (जिसका असली नाम सुरुश ख़ान बताया गया है)। तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि अरीबा के पास जो रिवॉल्वर थी, वह उसके पिता एहसान ख़ान के नाम से लाइसेंसी है। साथ ही 25 कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
हरदोई पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए रिवॉल्वर को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस के अनुसार, कानून हाथ में लेने की छूट किसी को नहीं दी जा सकती, चाहे लाइसेंसी हथियार ही क्यों न हो। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत IPC की गंभीर धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: UP में लाइट जलाने से पहले देख लें बैंक बैलेंस! 45% तक बढ़ सकती है बिजली दर
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।