भिखारी को दिल दे बैठी 6 बच्चों की मां, प्रेमी संग हुई फरार,पुलिस ने बताई सच्चाई

Published : Jan 07, 2025, 07:04 PM ISTUpdated : Jan 20, 2025, 05:35 PM IST
hardoi women ran away with beggar

सार

उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक मामला सामने आया है। पति ने महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया और बताया कि महिला अपने साथ घर में रखे हुए पैसे लेकर फरार हो गई है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने पूरी कहानी बताई है। 

कहते हैं जब आपको किसी से प्यार होता है तो सामने कुछ नहीं दिखाई देता। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई से सामने आया है। यहां 6 बच्चों की मां कथित तौर पर एक भिखारी से प्यार हो गया। भिखारी रोज महिला के घर भीख मांगने आता था। पति ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया कि एक दिन महिला अपने बच्चों और पति को छोड़ भिखारी के साथ फरार हो गई। पुलिस ने अब इस मामले की सच्चाई बताई है। 

6 बच्चों की मां को हुआ भिखारी से प्यार

ये पूरा मामला हरदोई जिले के हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र का है। पीड़ित पति राजू ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाते  हुए बताया कि उसके 6 बच्चे हैं और उसकी पत्नी को भिखारी भगाकर ले गया है। इसके अलावा पति ने बताया कि वह भिखारी हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र के मोहल्ला खिड़कियां के रहने वाला है जिसका नाम नन्हे पंडित है। पति ने बताया कि उसकी पत्नी किसी काम से घर से बाहर गई थी लेकिन वह वापस नहीं आई। महिला घर में रखे पैसे भी अपने साथ ले गई जो उसके पति राजू ने भैंस और मिट्टी बेचकर कमाए थे।

पुलिस ने बताई सच्चाई

इस मामले के बाद पति ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। हरपालपुर थाना इंचार्ज ने बताया कि पति की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। हरदोई पुलिस ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए स्पष्ट किया कि महिला किसी के साथ भागी नहीं थी। पुलिस ने बताया कि महिला अपने एक रिश्तेदार के घर गई थी, न कि किसी अन्य के साथ। महिला का कहना था कि वह अपने पति के साथ घरेलू हिंसा का शिकार थी, जिससे परेशान होकर वह घर से चली गई थी। महिला ने कहा कि भागने की बात पूरी तरह से फर्जी है और इस आरोप में कोई सच्चाई नहीं है।

यह भी पढ़ें: शादी के 7 दिन बाद ही दुल्हन ने पूरे परिवार को दिया जहर, वजह शॉकिंग

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP-CAMP से बदलेगी हवा की सेहत: 304 मिलियन डॉलर की परियोजना से प्रदूषण पर नियंत्रण
महिला क्रिकेट टीम से लेकर 9 देवियों का विकराल रूप, काशी में निकली भव्य शिव बारात