हाथरस. उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां एक प्राइवेट कॉलेज के प्रोफेसर का अपनी छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें हुए वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें आरोपी टीचर लड़कियों को किस करते और आपत्तिजनक हालत में दिख रहा है। छात्राओं द्वारा प्रोफेसर के खिलाफ यौन शोषण करने का मामला दर्ज कराया है। वहीं कॉलेज प्रबंधन ने भी आरोपी को निलंबित कर दिया है।
दरअसल, यह शर्मनाक मामला हाथरस के बागला डिग्री कॉलेज का है। छात्राओं ने आरोपी के खिलाफ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। लड़कियों ने शिकायत में बताया कि टीचर दर्जनों लड़कियों के साथ रेप कर चुका है। वह पिछले 20 साल से छात्राओं का यौन शोषण कर रहा है। प्रतियोगी परीक्षाओं में पास कराने, परीक्षा में ज्यादा नंबर देने और नौकरी दिलाने का लालच देकर रेप करता है। वह छात्राओं के अश्लील वीडियो और फोटो खींच लेता है, जिसके बाद इनके जरिए ब्लैकमेल करके बार-बार गंदी हरकते हैं करता है। पीड़ित बच्चियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कॉलेज प्रशासन को कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। चार दिन पहले एक छात्रा ने अपनी पहचान छुपाते हुए थाना हाथरस गेट में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
छात्राओं का यौन शोषण करने वाले इस प्रोफेसर का नाम डॉ. रजनीश कुमार है। जो हाथरस के बागला डिग्री कॉलेज में 20 साल से ज्यादा समय से नौकरी करता है। आरोपी भूगोल विषय का प्रोफेसर और चीफ प्रॉक्टर है। बताया जाता है कि आरोपी की कॉलेज प्रशासन और पुलिस तक पकड़ है। आरोपी छात्राओं को अपने कर्यालय में बुलाकर उनके साथ रेप करता था।